क्यूआर कोड के साथ जल्द लॉन्च होगा पैन 2.0, क्या अब अवैध हो जाएंगे पुराने कार्ड? जानिए हर सवाल का जवाब
.jpg)
.jpg)
टीएनपी डेस्क: डिजिटल दुनिया में हर चीज अब डिजिटल होते जा रही है. ऑनलाइन पेमेंट करने से लेकर कई सरकारी सुविधाएं भी अब ऑनलाइन हो रही हैं. इसी कड़ी में अब जल्द ही पैन कार्ड भी क्यूआर कोड (QR Code) वाला हो जाएगा. पीएम मोदी की अगुवाई में पैन 2.0 प्रोजेक्ट पर मुहर लग चुकी है. यह पैन 2.0 मौजूदा पैन कार्ड का अपग्रेडेड वर्जन होगा. इस अपग्रेडेड वर्जन के जरिए टैक्सपेयर्स को सुविधा मिलेगी. इसके लिए सरकार की तरफ से लगभग 1435 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे. जल्द ही इस प्रोजेक्ट पर काम शुरू हो जाएंगे.
पैन 2.0 में टैक्सपेयर्स को डिजिटल सुविधा मिलेगी. नए पैन कार्ड को क्यूआर कोड (QR Code) के साथ अपडेट किया गया है. पैन 2.0 का इस्तेमाल और भी सुरक्षित और आसान करने के लिए सरकार की तरफ से डिजिटल पहल की गई है. पैन 2.0 पूरी तरह से पेपर लेस कर ऑनलाइन सारे काम निपटाने के लिए बनाया जाएगा. साथ ही इसमें कई तरह से सिक्योरिटी अपडेट भी किए गए हैं. ऐसे में कई के मन में सवाल उठ रहे होंगे कि जिनके पास पहले से पैन कार्ड है क्या अब वह कोई काम का नहीं. पैन 2.0 के आने से क्या अब दोबारा से नया पैन कार्ड बनवाना होगा?
बता दें कि, जो पुराने पैन होल्डर्स हैं उन्हें टेंशन लेने की जरूरत नहीं है. उनका पुराना पैन कार्ड अवैध नहीं होगा. उन्हें उनके पुराने पैन नंबर पर ही नया पैन उपलब्ध कराया जाएगा. इस नए पैन 2.0 के आने से आपको कोई भी परेशानी नहीं होगी. यहां तक कि इस नए पैन कार्ड को बनवाने के लिए न ही आपको कोई फीस देनी होगी. आप घर बैठे ही आसानी से ऑनलाइन पैन पोर्टल Instant e-PAN पर जाकर नए पैन के लिए आवेदन कर सकते हैं. आपको आपके पुराने पैन नंबर पर ही नया पैन कार्ड आपके घर तक डाक पोस्ट के जरिए भेज दिया जाएगा.
नए पैन 2.0 में ये होगी सुविधा
टैक्सपेयर रजिस्ट्रेशन और सर्विस होगी आसान
एक ही जगह मिल जाएंगे सारे डिटेल्स.
ऑनलाइन होगा सारा काम.
बेहतर प्रोटेक्शन.
सिक्योरिटी अपडेट.
4+