किशनगंज(KISHANGANJ): बिहार से बहुत बड़ी घटना सामने आई है. जहां किशनगंज जिले के दिघलबैंक प्रखंड के रहने वाले चार मजदूरों की नेपाल में निर्माणाधीन मकान धंसने से दर्दनाक मौत हो गई है. जिसकी खबर से गांव में मातम पसर गया.
निर्माणाधीन मकान धंसने से 4 मजदूरों की मिट्ठी में धंसकर मौत
आपको बताये कि नेपाल के इलाम जिला अंतर्गत फिकल में पहाड़ी पर निर्माणाधीन मकान धंसने से किशनगंज जिले के दिघलबैंक प्रखंड क्षेत्र के 4 मजदूरों की मिट्ठी में धंसकर मौत हो गई. ये हादसा 5 मई शुक्रवार को हुई. बताया जा रहा है कि निर्माणाधीन मकान में काम करने के दौरान यह हादसा हुआ. जिसके बाद हड़कंप मच गया.
पहाड़ धंसने से 4 लोग मलवे में दब गए
घटना की जानकारी मिलने के बाद परिवार वाले नेपाल के लिए रवाना हो गए है. घटना शुक्रवार शाम 4 बजे की बताई जा रही है. दिघलबैंक के बेरबन्ना गांव के मजदूर वहां नेपाल में रहकर मकान निर्माण में काम करते थे. इस दौरान पहाड़ धंसने से 4 लोग मलवे में दब गए. मृतकों की पहचान अजीमुद्दीन ,मोहम्मद अब्दुल ,मोहम्मद तौसीफ और मुजफ्फर के रूप में हुई है.
मजदूरी करने नेपाल गए थे सभी युवक
परिजनों ने बताया गया कि उनके बच्चे मजदूरी करने नेपाल गए थे. जहां उनके साथ दर्दनाक हादसा हो गया. जानकारी के मुताबिक मृतकों का पोटमार्टम नेपाल में करवाया जा रहा है. उसके बाद शव परिजनों को सौंप दिया जायेगा. दुसरे देस का मामला होने की वजह से कुछ कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है.
4+