Patna-नीतीश कुमार की चुप्पी और महागठबंधन के अन्दर तनातनी की तमाम खबरों पर पूर्ण विराम लगाते हुए सीएम नीतीश अपनी गाड़ी पर डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव और पर्यावरण मंत्री तेजप्रताप यादव के साथ विधान सभा पहुंचे.हालांकि सदन मात्र 16 मिनट ही चली और इसे कल तक के स्थगित कर दिया गया. नीतीश तेजस्वी एकजुटता की झलक कल उसी समय मिल गयी थी, जब दिल्ली से राजद सुप्रीमो के साथ पटना पहुंचे तेजस्वी यादव मीडियाकर्मियों पर तंज कसते हुए कहा था कि कुछ लोग भाजपा के एजेंडे को सुनियोजित तरीके से प्रचारित प्रसारित करते रहते हैं, उनका काम ही नहीं है. लेकिन महागठबंधन में अब कुछ होने वाला नहीं है, और महागठबंधन सीएम नीतीश के नेतृत्व में पूरी ताकत के साथ भाजपा को उखाड़ फेंकने की तैयारियों में जुटा है.
ऑपरेशन शुरु होने से पहले ही भाजपा में बेचैनी
तेजस्वी ने कहा था कि अभी तो हमने भाजपा का ऑपरेशन शुरु भी नहीं किया है, और बेचैनी शुरु गयी है, पता नहीं जिस दिन ऑपरेशन शुरु करुंगा, उस दिन इन पर क्या गुजरेगा. यह भाजपा वाले कहां गिरेंगे, कुछ पता भी नहीं चलेगा.
तेजस्वी का तंज, 2017 से कहां थी एजेंसियां
सीबीआई चार्जशीट पर तंज कसते हुए तेजस्वी ने कहा कि यह कोई पहला चार्जशीट नहीं है, जब जब भाजपा के खिलाफ सर्जरी की शुरुआत होती है, इस तरह के चार्जशीट लादे जाते हैं, इसमें कोई नयी बात नहीं है. इन चार्जशीटों से भाजपा के खिलाफ हमारी सर्जरी रुकने वाला नहीं है. अब लोग जान चुके हैं कि इन एजेंसियों का अपना कोई वजूद नहीं है, आका का फरमान जारी होती ही यह कुछ भी करने को तैयार रहते हैं.
4+