Ranchi- संताल परगना में दस हजार करोड़ रुपये का अवैध खनन का आरोप लगाती रही भाजपा को बड़ा झटका लगा है, और यह झटका और कोई नहीं रघुवर दास सरकार में खाद्य और आपूर्ति विभाग के मंत्री रहे और झारखंड की राजनीति का एक बड़ा चेहरा सरयू राय ने लगाया है.
अपने ताजातरीन बयान में सरयू ने दावा किया है कि रघुवर दास शासन काल में संताल परगना में बड़े पैमाने पर अवैध खनन की घटनाओं को अंजाम दिया गया, और इस अवैध खनन में भाजपा का एक राष्ट्रीय पदाधिकारी की भी सहभागिता थी, यह लूट उसी राष्ट्रीय पदाधिकारी के इशारों किया जा रहा था, हालांकि अब अवैध खनन ठीकरा हेमंत सरकार के सिर पर फोड़ने की साजिश रची जा रही है.
हालांकि सरयू राय ने उस राष्ट्रीय पदाधिकारी का नाम नहीं लिया, लेकिन उनका इशारा झारखंड के एक पूर्व सीएम और वर्तमान में केन्द्रीय संगठन में महत्वपूर्ण पदाधिकारी के रुप में कार्यरत नेता की ओर प्रतीत होता है. उनका दावा है कि उस पदाधिकारी के खिलाफ तात्कालीन जिला प्रशासन ने प्राथमिकी भी दर्ज किया था. साथ ही अवैध खनन से निकाले गये पत्थरों को जब्त किया गया था.
ईडी से उस राष्ट्रीय पदाधिकारी के खिलाफ जांच की मांग करते हुए सरयू राय ने भाजपा से भी उस पदाधिकारी के खिलाफ अनुशासनात्क कार्रवाई करने को कहा है.
सुब्रतो पाल और प्रकाश केडिया से पूछताछ की मांग
इसके साथ ही सरयू राय ने ईडी से सुब्रतो पाल और प्रकाश केडिया से भी पूछताछ करने की मांग की. उनका दावा है कि उस पदाधिकारी के इशारे पर सुब्रतो पाल और प्रकाश केडिया ने फर्जी चलान के सहारा अवैध खनन को अंजाम दिया.
पर्यावरण अनुमति से सौ गुना अधिक का चालान हुआ जारी
सरयू राय का दावा है कि उस भाजपा के राष्ट्रीय पदाधिकारी के हस्तक्षेप के कारण प्रकाश केडिया को उसको प्राप्त पर्यावरण अनुमति से सौ गुना अधिक का चालान जिला खनन कार्यालय के द्वारा जारी किया गया. इन चालानों का उपयोग बंद पड़े खदानों या अवैध खनन से निकाले गये पत्थरों को बिहार और बंगाल भेजने में किया गया, वर्ष 2018 से शुरु हुआ यह सिलसिला 2022 तक निर्बाध रुप से चलता रहा.
आदिम पहाड़िया जनजाति के कब्रगाह स्थल को भी उड़ा दिया
सरयू राय का दावा है कि इस दौरान साहिबगंज के पतना अंचल में चपांडे पहाड़ पर स्थित आदिम पहाड़िया जनजाति के कब्रगाह स्थल को भी ब्लास्ट कर उड़ा दिया. इस जांच को उसके अंजाम तक ले जाने के लिये इस दौरान जितने भी खनन पदाधिकारी रहे ईडी को सबों से पूछताछ करनी चाहिए.
4+