टीएनपी डेस्क (TNP DESK): अगर आप रेल यात्रा करते है तो यह खबर आपके लिए काफी जरूरी है. दरअसल रेलवे द्वारा जारी अधिसूचना के आधार पर 60 ट्रेन जो टाटानगर से हावड़ा खड़गपुर की ओर जाती है उसे रद्द कर दिया गया है. बताया जा रहा है कि रेल यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे द्वारा लगातार विकास का कार्य किया जा रहा है. जिसके तहत साउथ इस्टर्न रेलवे अंतर्गत खड़गपुर रेल मंडल में कई ट्रेन के परिचालन को रद्द किया गया है. जबकि कई ट्रेन के रूट में बदलाव किया गया है.
29 जून से 8 जुलाई तक चलेगा काम
मिली जानकारी के अनुसार खड़गपुर रेल मंडल में संकरेल-संतरागाछी लिंक लाइन को अंदुल स्टेशन से जोड़ने का कार्य किया किया जाना है. जिसके कारण खड़गपुर मंडल के अंदुल स्टेशन पर प्री-नॉन इंटरलॉकिंग और नॉन इंटरलॉकिंग कार्य किए जाएंगे. यह कार्य 29 जून 2024 से 08 जुलाई 2024 तक चलेगा. इस कारण इस मार्ग पर चलने वाली करीब 60 ट्रेनो को रद्द कर दिया गया है, जबकि कईयों का रूट बदला गया है.
इन ट्रेन को किया गया रद्द
- (18113) टाटानगर-बिलासपुर एक्सप्रेस 24 से 29 जून तक रद्द रहेगी.
- (18109) टाटानगर-नेता सुभाष चंद्र बोस (इतवारी) एक्स 25 से 30 जून तक रद्द रहेगी.
- (18110) सुभाष चंद्र बोस (इतवारी) -टाटानगर एक्सप्रेस 25 से 30 जून तक रद्द रहेगी.
- (20828) संतरागाछी- जबलपुर एक्सप्रेस 26 जून को रद्द रहेगी.
- (20827) जबलपुर-संतरागाछी एक्सप्रेस 27 जून को रद्द रहेगी.
- (20822) संतरागाछी-पुणे एक्सप्रेस 29 जून को रद्द रहेगी.
- (20821) पुणे-संतरागाछी-पुणे एक्सप्रेस 01 जुलाई को रद्द रहेगी.
- (22843) बिलासपुर-पटना एक्सप्रेस 28 जून को रद्द रहेगी.
- (22844) पटना-बिलासपुर एक्सप्रेस 30 जून को रद्द रहेगी.
- (12130) हावड़ा-पुणे आजाद हिन्द एक्सप्रेस 25 से 30 जून तक रद्द रहेगी.
- (12129) पुणे-हावड़ा आजाद हिन्द एक्सप्रेस 27 से 2 जुलाई तक रद्द रहेगी.
- (12101) ज्ञानेश्वरी एक्सप्रेस 25, 28 एवं 29 जून को रद्द रहेगी.
- (12102) ज्ञानेश्वरी एक्सप्रेस 26 से 01 जुलाई तक रद्द रहेगी.
इन ट्रेनों के समय में किया गया बदलाव
- (18478) योगनगरी ऋषिकेश पुरी उत्कल एक्सप्रेस 25 जून को 03 घंटे 30 मिनट देर से चलेगी.
- (18477) पुरी – योगनगरी ऋषिकेश उत्कल एक्स 26 जून को 03 घंटे 30 मिनट देर से चलेगी.
- (13287) दुर्ग- आरा साउथ बिहार एक्सप्रेस 25 एवं 26 जून को 03 घंटे 30 मिनट देर से चलेंगी.
ये ट्रेनें परिवर्तित मार्ग से चलेगी
- (12860) हावड़ा-मुंबई गीतांजली एक्सप्रेस 24 से 29 जून तक झारसुगुड़ा- टिटलागढ़ रायपुर होकर मुंबई जाएगी.
- (12859) मुंबई-हावड़ा गीतांजली एक्सप्रेस 26 जून से 01 जुलाई तक रायपुर- टिटलागढ़ झारसुगुड़ा होकर हावड़ा जाएगी.
- (12905) पोरबंदर-शालीमार एक्सप्रेस 26 एवं 27 जून को रायपुर- टिटलागढ़ झारसुगड़ा होकर शालीमार जाएगी.
- शालीमार- पोरबंदर एक्सप्रेस (12906) - 28 एवं 29 जून को झारसुगुड़ा- टिटलागढ़ रायपुर होकर पोरबंदर जाएगी.