रांची(RANCHI):राजधानी रांची के रातु थाना में पदस्थापित सत्येंद्र सिंह एसआई को धूस लेते हुए एसीबी की टीम ने रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया है.बता दे कि मंगलवार को एसीबी टीम ने केस डायरी मैनेज करने के मामले में 35 हजार रुपये घूस लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया हैं.
परिक्षा ड्यूटी के दौरान किया गया सत्येंद्र सिंह को रंगे हाथ गिफ्तार
बता दे कि मंगलवार के दिन सब इंस्पेक्टर सत्येंद्र सिंह की तैनाती रातू चट्टी के छोटानागपुर राज हाई स्कूल में की गई थी. जहां स्कूल में मदरसा बोर्ड की परीक्षा चल रही थी. इस बीच एक महिला से रिश्वत लेने के लिए उसे वहां बुलाया जैसे ही उस महिला ने रिश्वत के पैसे सब इंस्पेक्टर को दिया वहां मौजूद एसीबी की टीम ने उन्हें रंगे हाथ घूस लेते हुए गिरफ्तार कर लिया. सत्येंद्र सिंह को गिरफ्तार कर एसीबी की टीम उन्हें रांची एसीबी मुख्यालय ले गई है.
केस कमजोर करने के लिए मांगी जा रही थी रिश्वत
बताया जा रहा है कि सब इंस्पेक्टर सत्येंद्र सिंह द्वारा केस को कमजोर करने के मामले पर 35 हजार रुपये रिश्वत मांगे गए थे. जहां रातू थाना क्षेत्र के अंतगर्त रहने वाले गोली चलाने के आरोपी विजय सिंह की पत्नी सबिता देवी ने रांची एसीबी में सब इंस्पेक्टर के शिकायत दर्ज की थी कि विजय सिंह के केस को कमजोर करने के खिलाफ 35 हजार रुपये की मांग की जा रही थी. जिसके बाद इस शिकायत के मामले को लेकर जांच आगे बढाते हुए सब इंस्पेक्टर सत्येंद्र सिंह को रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया.
महिला ने एसीबी से की थी इसकी शिकायत
सब इंसपेक्टर के गिरफ्तारी के बाद विजय सिंह की पत्नी ने बताया कि इस मामले पर विजय घूस देना नहीं चाह रहे थे लेकिन, बार-बार आईओ की ओर से रिश्वत के लिए दबाव बनाया जाने लगा जिससे तंग आ कर इसकी शिकायत एसीबी रांची में की गई. इसके बाद एसीबी की टीम ने सबिता देवी के साथ मिल कर प्लान बनाया और उसे रिश्वत देने के लिए सत्येंद्र सिंह के पास भेज दिया,जैसे ही महिला ने सब इंस्पेक्टर को रिश्वत का पैसे दिया तुरंत एसीबी की टीम ने उन्हें धर दबोच लिया.
4+