रांची(RANCHI): मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के विधायक प्रतिनिधि और अवैध खनन के आरोपों का सामना कर रहे पंकज मिश्रा को जब ईडी ने अपनी हिरासत में लिया था, तब चिकित्सकों की सलाह पर उन्हें रिम्स, रांची के पेइंग वार्ड वार्ड में रखा गया था. होटवार जेल से पेइंग वार्ड आते ही पकंज मिश्रा से मिलने वालों की होड़ लग गयी थी, लोग सीना तान कर उनसे मिलने जा रहे थें, इस अवसर को पंकज मिश्रा के प्रति वफादारी दिखलाने का एक बेहतरीन अवसर माना जा रहा था.
तब पंकज मिश्रा का बयान हर दिन बनता था अखबारों की सुर्खियां
यहां बता दें कि यह वह दौर था पंकज मिश्रा का बयान हर दिन अखबारों की सुर्खियां बनता था, वह हर दिन एक नयी शब्दावली के साथ ईडी को चुनौती पेश कर रहे थें, मुकाबला करने की भाषा बोली जा रही थी. यही कारण था कि हर कोई यह मान कर चल रहा था कि पंकज मिश्रा से मुलाकात करना कोई जोखिम भरा कार्य नहीं है. यह महज कुछ दिनों की बात है. फिर सब कुछ सामान्य होगा, पंकज मिश्रा की राजनीतिक रसूख पर इसका कोई असर नहीं पड़ेगा.
एक-एक कर सभी शुभचिंतकों की ईडी के समक्ष पेशी
लेकिन उस दौर में किसी ने यह नहीं सोचा कि ईडी की पारखी नजर रिम्स के पेइंग वार्ड पर भी है, यहां भी ईडी के अधिकारी उनके शुभचिंतकों की सूची तैयार कर रहे हैं, और एक दिन इस सूची को भी खंगाला जायेगा और एक-एक कर सभी शुभचिंतकों की ईडी के समक्ष पेशी होगी.
लेकिन आज ना सिर्फ उस सूची को खंगाला जा रहा है, बल्कि एक एक सभी शुभचिंतकों को ईडी का बुलावा आता जा रहा है. इसी कड़ी में आज सेवानिवृत डीएसपी यज्ञनारायण तिवारी और दारोगा प्रयाग दास को बुलावा गया है. इन दोनों को सुबह 11 बजे ईडी कार्यालय में हाजरी लगानी है. माना जाता है कि इस दौरान इन दोनों से कई उलझे सवाल पूछे जा सकते हैं. जिसका जवाब देना इन अधिकारियों के लिए टेढ़ी खीर होगा.
4+