टीएनपी डेस्क(TNP DESK):देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना से संक्रमित एक मरीज की मौत हो गई है. 5 नए पॉजिटिव कैसे मिले हैं. इधर भारत सरकार के अलावा दिल्ली सरकार ने भी महामारी की ताजा स्थिति की समीक्षा के लिए बैठक बुलाई है.मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल यह बैठक करेंगे.
इन देशों में हजारों लोग संक्रमित
दुनिया के कई देशों में कोरोना महामारी का विस्फोट हो रहा है. जापान, अमेरिका, चीन,ब्राज़ील जैसे देशों में हजारों लोग संक्रमित पाए जा रहे हैं. चीन की स्थिति सबसे अधिक खराब है.उधर विश्व स्वास्थ्य संगठन ने सभी देशों को अलर्ट रहने के लिए कहा है. विश्व स्वास्थ्य संगठन में चीन से महामारी के संबंध में जानकारी दुनिया के देशों के साथ साझा करने का आग्रह किया है. विश्व स्वास्थ्य संगठन का मानना है कि सूचनाओं के आदान-प्रदान से इस महामारी को नियंत्रित करने में सुविधा होगी.
झारखंड सरकार ने दिए निर्देश
उधर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडवीया ने सभी राज्यों को आवश्यक कदम उठाने को कहा है. स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है कि भीड़भाड़ वाली जगह पर मास्क लगाने की आदत डाली जानी चाहिए. झारखंड सरकार में भी सभी जिला उपायुक्तों को सैंपल्स को रिम्स स्थित लेबोरेटरी में जिनोम सीक्वेंसिंग के लिए भेजने को कहा है.
4+