रांची(RANCHI): जापान,अमेरिका,चीन, ब्राजील जैसे देशों में कोरोना के कारण भारत ने भी सतर्कता बढ़ा दी है.केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के राज्यों को दिए निर्देश के बाद झारखंड में भी इस संबंध में कदम उठाए हैं.
जानिए क्या है निर्देश
स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव अरुण कुमार सिंह ने बुधवार को सभी जिला उपायुक्तों को पत्र लिखकर इस संबंध में आवश्यक निर्देश दिया है. पत्र में इस बात का उल्लेख है कि जिस प्रकार से विदेशों में कोरोना कहर बरपा रही है उसके मद्देनजर तैयारी और सतर्कता जरूरी है. अपर मुख्य सचिव ने उपायुक्तों को निर्देश दिया है कि जितने भी सैंपल से संकलित किए जाते हैं उन्हें रिम्स के लाइफ में भेजा जाए ताकि सभी सैंपल्स की जिनोम सीक्वेंसिंग हो सके. इससे पॉजिटिव केस के वैरीअंट का पता चल पाएगा. इसके अतिरिक्त कॉविड 19 फॉर्मेट को भी फॉलो करने का निर्देश दिया गया है. अगर कहीं कोई पॉजिटिव केस आता है तो तुरंत उसे ट्रेस करके ट्रीटमेंट किया जाना चाहिए और उन्हें आइसोलेट करने की व्यवस्था होनी चाहिए. जिन लोगों ने टीका नहीं लिया है उन्हें टीका लेने के लिए प्रेरित करने के प्रत्येक माध्यम को अपनाने का निर्देश दिया है.
4+