रांची - 9 जून की शाम राष्ट्रपति भवन परिसर में पदभार संभालने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार की सुबह अपने कार्यालय पहुंचे. यहां पर उनका भव्य स्वागत हुआ. प्रधानमंत्री कार्यालय के अधिकारी और कर्मचारियों ने ताली बजाकर उनका स्वागत किया. यानी एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पूरी तरह से एक्शन में दिखे. मोदी 3.O शासनकाल में उन्होंने सबसे पहले किस संचिका पर हस्ताक्षर किया, यह आपको जानना जरूरी है.
पीएमओ में अधिकारी और कर्मचारियों ने किया स्वागत
तीसरी बार कार्यभार संभालने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जब अपने कार्यालय पहुंचे तो उनका स्वागत तालियों से किया गया. पीएमओ के अधिकारी और कर्मचारियों में उन्हें शुभकामना दी. कार्यालय पहुंचकर प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना से जुड़ी फाइल पर हस्ताक्षर किया. देश के 9 करोड़ 30 लाख से अधिक किसानों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के तहत लाभ मिलता है. इसके तहत 20000 करोड़ रुपए की संचिका पर हस्ताक्षर किया.
पीएम मोदी ने क्या कहा
फाइल पर साइन करने के बाद पीएम मोदी ने कहा कि देशभर के अपने किसान भाई-बहनों का जीवन आसान बनाने के लिए हमारी सरकार प्रतिबद्ध है. यह मेरे लिए सौभाग्य की बात है कि लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री के रूप में कार्यभार संभालने के बाद पहला काम उनके लिए ही करने का अवसर मिला है. इसके तहत पीएम किसान सम्मान निधि की 17वीं किस्त से जुड़ी फाइल पर हस्ताक्षर किया, जिसका लाभ देश के मेरे 9 करोड़ से ज्यादा अन्नदाताओं को होगा. आने वाले समय में हम किसानों के कल्याण और कृषि क्षेत्र के उत्थान के लिए निरंतर काम करते रहेंगे.
4+