छपरा(CHAPRA):बिहार के छपरा जिले में इन दिनों डायरिया का प्रकोप बढ़ा हुआ है. जहां डायरिया से अब तक तीन लोगों की मौत हो चुकी है, तो वहीं सैकड़ों लोग डायरिया से ग्रस्त है, जिनका इलाज रिविलगंज ब्लॉक के म्युनिसिपल क्षेत्र में और रिविलगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा है, मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए सामुदायिक भवन को भी स्वास्थ्य केंद्र में परिवर्तित कर पीड़ित लोगों का इलाज किया जा रहा है.
डायरिया से ग्रस्त सैकड़ों मरीजों का अस्पताल में चल रहा इलाज
आपको बताये कि सदर असप्ताल में 22 , रिविलगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर 74 और अन्य का इलाज रिविलगंज नगर पंचायत के सामुदायिक भवन में किया जा रहा है. बताया जा रहा है कि नगर पंचायत के वार्ड नम्बर 15 में सर्वाधिक मरीज हैं जिनकी संख्या सैकड़ो में है, जबकि तीन लोगों की मौत की खबर भी है. लोगो का कहना है कि पिछले दो तीन दिन से लोग डायरिया के शिकार हो रहे हैं और उसकी वजह नल जल योजना के दूषित पानी का सेवन बताया जा रहा है.
छपरा में डायरिया से ग्रस्त तीन लोगों की मौत
डायरिया से मरने वालों में 65 वर्षीय प्रभु राय, 32 वर्षीय पत्नी किरण देवी और अब्बास खान का 15 बर्षीय शाहिद बताया जा रहा है.स्वास्थ्य विभाग की माने तो अब तक जो भी मरीज स्वास्थ्य केंद्र पर पहुंचे हैं उनका इलाज किया जा रहा है और सर्वाधिक प्रभावित इलाके गोदना में स्थित सामुदायिक भवन में ही बेड लगाकर इलाज किया जा रहा है. फिलहाल सभी मरीज खतरे से बाहर बताये जा रहे हैं.
4+