जमशेदपुर(JAMSHEDPUR):आज सावन की दूसरी सोमवारी है, जिसका सनातन धर्म में काफी ज्यादा महत्व माना जाता है, यही वजह है कि सभी शिव मंदिरों और शिवालयों में भक्तों की भारी भीड़ देखने को मिल रही है. वहीं लौहनगरी जमशेदपुर में भी भक्ति का जनसैलाब देखने को मिल रहा है. जहां आम से खास लोग बाबा भोले की भक्ति में लीन दिखाई दे रहे है.
मंत्री बन्ना गुप्ता ने भी शिवालय पहुंचकर किया जलाभिषेक
झारखण्ड के स्वास्थ्य एवं खाद्य आपूर्ति मंत्री बन्ना गुप्ता ने भी आज डिमना आरबीएस स्कूल के पास स्थित अमरनाथ महादेव मंदिर में सावन मास के दूसरा सोमवारी पर अपने पत्नी के साथ बाबा भोलेनाथ पर जलाभिषेक किया. वहीं उन्होंने झारखण्ड मे सुख शांति और समृद्धि की कामना भगवान भोलेनाथ से की.
पढ़ें मंत्री बन्ना गुप्ता ने क्या कहा
झारखण्ड के स्वास्थ्य एवं खाद्य आपूर्ति मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा कि भगवान भोलेनाथ नाथ सब पर अपनी कृपा बरसाते रहें यही कामना है. बाबा भोलेनाथ सभी की मनोकामनाएं पूरी हो ऐसी कामना है.
रिपोर्ट-रंजीत ओझा
4+