नए साल के पहले दिन लोगोंं की जेब को लगा बड़ा झटका, गैस सिलेंडर 111 रुपये हुआ महंगा


टीएनपी डेस्क (TNP DESK): नए साल के पहले दिन ही महंगाई ने कारोबारियों को झटका दिया है. ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने 19 किलोग्राम वाले कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में 110 से 112 रुपये तक की बढ़ोतरी कर दी है. इसके साथ ही रांची में कमर्शियल सिलेंडर की कीमत बढ़कर 1,844.50 रुपये हो गई है.
हालांकि आम उपभोक्ताओं के लिए राहत की बात यह है कि घरेलू एलपीजी सिलेंडर के दामों में कोई बदलाव नहीं किया गया है. वहीं पाइप से मिलने वाली नेचुरल गैस (PNG) की कीमतों में कुछ कमी दर्ज की गई है.
कमर्शियल सिलेंडर महंगा होने से होटल, रेस्टोरेंट, ढाबा और अन्य व्यावसायिक प्रतिष्ठानों की लागत बढ़ना तय है. इसका सीधा असर खाने-पीने की चीजों की कीमतों पर पड़ सकता है और आने वाले दिनों में बाहर खाना पहले से ज्यादा महंगा हो सकता है.
ऑयल कंपनियों के नए रेट के मुताबिक, दिल्ली, मुंबई और कोलकाता में कमर्शियल सिलेंडर 111 रुपये महंगा हुआ है, जबकि चेन्नई में 110 रुपये की बढ़ोतरी की गई है. इसके बाद दिल्ली में कीमत 1,691.50 रुपये, मुंबई में 1,642.50 रुपये, कोलकाता में 1,795 रुपये और चेन्नई में 1,849.50 रुपये हो गई है. रांची में भी 111.50 रुपये की बढ़ोतरी के बाद दर 1,844.50 रुपये पहुंच गई है.
जानकारों के मुताबिक, यह बीते करीब ढाई साल में कमर्शियल सिलेंडर की सबसे बड़ी बढ़ोतरी मानी जा रही है.
दूसरी ओर घरेलू गैस उपभोक्ताओं को फिलहाल राहत मिली हुई है. घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में आखिरी बदलाव अप्रैल 2025 में हुआ था. फिलहाल दिल्ली में घरेलू सिलेंडर 853 रुपये, मुंबई में 852.50 रुपये, कोलकाता में 879 रुपये, चेन्नई में 868.50 रुपये और रांची में 910.50 रुपये में मिल रहा है.
4+