भूलकर भी की आंख सेंकने की गलती तो पड़ जाएगा महंगा, कमेंट पास करने गलत इशारे करने से पहले जान लें कानून


टीएनपी डेस्क(TNP DESK):कोई लड़की ह यदि सड़क पर निकल जाए तो 10 में से दो लोग ऐसे भी होते है जो उसको घूर-घुर कर देखते है कुछ लोग तो इतने गिरे हुए होते है कि गंदे इशारे भी करते है, वही अगर शाम या रात का वक्त हो तो लोग उसको सरकारी संपत्ति ही समझ लेते है कि जो चाहे जो बोलना है बोलो जो करना है करो लेकिन समाज के ऐसे बदतमीज लोगों को इस बात की भनक तक नहीं होती है कि उनकी छोटी सी गलती उस लड़की की मानसिक स्थिति पर क्या असर डालती है. एक लड़की जब पढने लिखने या किसी अन्य काम से बाहर निकलती है तो उसे ना जाने कई परेशानियों का सामना करना पड़ता है लोग कुछ भी बोलकर अपने घर चले जाते है लेकिन उस लड़की का जीवन और इज्जत संकट में डाल देते है.
कानून की नजर में दंडनीय अपराध है छेड़खानी
सड़क पर लड़कियों से छेड़खानी आम बात है लेकिन छेड़खानी कानून की नजर में एक बड़ा अपराध है जिसके खिलाफ कानून भी बनाये गए है और सजा का भी प्रावधान है.
चुपचाप घर में बैठने से बढ़ती है घटिया लोगों की हिम्मत
बहुत सारी लड़कियों को छेड़खानी के खिलाफ कानून की जानकारी नहीं होती है जिसकी वजह से वह चुपचाप घर में आकर बैठ जाती है.उनके ऐसे हाथ पर हाथ धरकर घर में बैठने से ऐसे मनचले और बदमाश लोगों की हिम्मत बढ़ती है फिर वह रोजना किसी ना किसी लड़की के साथ ऐसा करते है.यदि आपके साथ भी ऐसा कुछ हो रहा है कोई आपको रोजाना सड़क पर छेड़खानी कर रहा है गंदे इशारे कर रहा है या कमेंट पास कर रहा है तो आप थाने में शिकायत दर्ज करा सकते है.आज हम आपको छेड़खानी के खिलाफ भारतीय कानून के बारे में बताने वाले है.
अब डरने की नहीं है जरूरत
अब आपको डरने की जरूरत नहीं है बस आपको कुछ कानूनी कदम उठाने की जरूरत है ताकी समाज के ऐसे अभद्र लोगों को उनकी सही औकात और सही जगह दिखाई जा सके.यदि आप ऐसे लोगों के खिलाफ शिकायत या कार्यवाही नहीं करेंगी तो फिर आगे चलकर ये लोगो लड़कियों का घर से निकलना मुश्किल कर देंगे.
पढ़े क्या कहता है भारतीय कानून
आपको बता दें कि भारतीय कानून की धारा 79 में इस बात का साफ जिक्र किया गया है कि अगर कोई एक महिला या लड़की की लज्जा को भंग करने के इरादे से कुछ बोलता है, इशारा करता है, या कोई घिनौनी हरकत करता है अदालत में कम से कम तीन साल तक सजा और जुर्मना का प्रावधान है. IPC की धारा 509 में समान सजा दी गई है.
4+