टीएनपी डेस्क(Tnp desk):- आज भी एक कहावत सरे आम है कि अगर सरकारी नौकरी मिल गई, तो भगवान मिल गया. यानि भविष्य की चिंता अब नहीं करनी है, लाइफ सेट हो गयी है. बस जिंदगी आगे मजे से चलते रहेगी. लेकिन, आप चौक जायेंगे कि सरकारी नौकरी बिहार में लोग छोड़ रहे हैं.
सरकारी टीचर्स छोड़ रहे नौकरी
बिहार लोक सेवा आयोग से बहार 9 शिक्षकों ने गुरुवार को नौकरी को बाय-बाय कर दिया. इन टीचर्स ने जिला शिक्षा पदाधिकारी को अपना त्यागपत्र सौंप दिया. इन शिक्षकों का त्यागपत्र औरंगाबाद के जिला शिक्षा पदाधिकारी ने स्वीकार भी कर लिया. चौकाने वाली बात तो ये है कि अभी तक 30 से ज्यादा टीचर्स ने नौकरी से इस्तीफा सौंप चुके हैं. जबकि, राज्यभर में इसकी संख्या और ज्यादा होने की संभावना जताई जा रही है.
नौकरी को अलविदा कहने वाले सभी सामान्य विषय के शिक्षक बताए जा रहे हैं. हालांकि, जब पड़ताल की गई कि आखिर क्यों सरकारी नौकरी से रुखसत हो रहें, तो कईय़ों ने इसकी वजह निजी बताया . शिक्षकों ने त्यागपत्र देने से संबंधित जानकारी विद्यालयों के प्रधानाध्यपक को दे दी गई है.
नौकरी छोड़ने की कई वजहें
नौकरी छोड़ने की जो जानकारियां मिली, इसके मुताबिक कई कारण सामने आए हैं. अभी तक बीपीएससी से बहाल करीब 30 टीचर्स ने नौकरी छोड़ी. जिनमे बताया जा रहा है कि कई शिक्षकों की पत्नियां भी टीचर हैं और दोनों का पदस्थापन भी दो जिलों में किया गया है. जिसके चलते भी नौकरी को बाय-बाय कर दिया गया. इस वजह के साथ ही दूसरा कारण ये सामने आ रहा है कि शिक्षकों की नियुक्ति घर से दूर विद्यालय में कर दी गई है. जिसके चलते भी नौकरी छोड़ रहे हैं. इसके अलावा कई टीचर्स की नौकरी दूसरे विभाग में लगने के चलते भी नौकरी से इस्तीफा दे दिया .
4+