टीएनपी डेस्क(Tnp desk):- आज रोजगार एक ऐसा मसला है कि हर बेरोजगार युवा इसकी तलाश में लगातार ध्यान और पढ़ाई करते रहते हैं. बिना रोजगार जिंदगी का गुजारा नहीं है. बिहार में पिछले साल शिक्षकों की बंपर वैकेंसी और नियुक्ति भी हुई थी. एकबार फिर बिहार में ही इस साल एक लाख टीचर्स की बहाली होगी. ये एलान कड़कदार शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव के.के पाठक ने किया है.
के.के पाठक ने किया एलान
किशनगंज में शिक्षक प्रशिक्षण संस्थान के निरीक्षण के दौरान केके पाठक ने खुशखबरी थी. उनका कहना था कि राज्य के प्रारंभिक, माध्यमिक और उच्च माध्यमिक विद्यालयों में तकरीबन एक लाख शिक्षको की नियुक्ति की जाएगी. उन्होंने बताया कि मार्च तक परीक्षा लिया जाएगा और तीसरे चरण की नियुक्ति का विज्ञापन फरवरी में ही जारी किया जाएगा. तीसरे चरण में करीब 71 हजार पदों पर नियुक्ति होनी है. के.के पाठक ने बोला कि बाकी बची बहाली चौथे चरण में होगी और आगे की नियुक्ति बिहार लोक सेवा आयोग के जरिए करायी जाएगी.
72 दिनों में 2.17 लाख लोगों की नियुक्ति
दरअसल, देखा जाए तो बिहार ने 72 दिनों के अंदर 2.17 लाख युवाओं को नौकरी देकर पूरे देश में इतिहास रचा था. मालूम हो कि शिक्षक नियुक्ति के पहले चरण में पिछले साल 2 नवंबर को एक लाख 20 हजार 336 युवाओं को और दूसरे चरण में 96,823 युवाओं को नियुक्ति पत्र दिया गया था. पटना के ही ऐतिहासिक गांधी मैदान में पहले चरण में 25 हजार शिक्षकों और दूसरे चरण में 26,925 शिक्षकों को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने नियुक्ति पत्र सौंपा था. इस दौरान दूसरे चरण पर आयोजित समारोह में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने ये भी घोषणा कि थी कि शिक्षकों के खाली पदों पर भी जल्द बहाली की जाएगी. अगले डेढ़ साल में दस लाख नौकरी और दस लाख रोजगार दिया जाएगा.अब तक तीन लाख 63 हजार युवाओं को सरकारी नौकरी दी जा चुकी है.
4+