इधर लॉ एंड ऑर्डर की हाई लेवल मीटिंग, उधर बीजेपी नेता पर चल गई गोली, डीजीपी ने कहा-जल्द पकड़ में आयेंगे आरोपी

रांची (RANCHI): एक तरफ पुलिस मुख्यालय में डीजीपी की अध्यक्षता में लॉ एंड ऑर्डर की हाई लेवल मीटिंग चल रही थी, और दूसरी तरफ रांची के कांके में भाजपा नेता की गोली मारकर हत्या कर दी गई. बता दें कि डीजीपी ने आने वाले त्यौहारों (ईद, सरहुल, रामनवमी) को लेकर हाई लेवल मीटिंग बुलाई थी. जिसमें त्यौहारों के दौरान विधि व्यवस्था बनाए रखने को लेकर विस्तृत चर्चा की गई.
डीजीपी ने निर्देश दिया कि किसी भी तरह की अप्रिय घटना से बचने के लिए सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत किया जाए. रूट प्लानिंग, भीड़ नियंत्रण, लाठीचार्ज नियम और सुरक्षा उपायों पर गहन समीक्षा की गई. डीजीपी ने कहा कि अनावश्यक छुट्टियां रद्द की जाएंगी और सुरक्षा बलों की तैनाती की जाएगी. पूरे राज्य में रैफ की तैनाती के भी आदेश दिए गए हैं. उन्होंने अधिकारियों को यह भी निर्देश दिया है कि डीजे पर कोई भड़काऊ गाना न बजे, इस पर रांची हजारीबाग में विशेष ध्यान दिया जाएगा. साथ ही सोशल मीडिया पर भी पुलिस की विशेष नजर रहेगी. कोई यह न सोचे कि कोई सोशल मीडिया पर पोस्ट कर देगा और बच जाएगा.
कांके में भाजपा नेता की हत्या पर कहा कि मामले में आरोपियों की जल्द ही गिरफ्तारी होगी. बताते चलें कि भाजपा नेता सह जिप सदस्य अनिल टाइगर को गोली मारने वाला शूटर की गिरफ्तारी की सूचना है. पुलिस ने घटना में उपयोग की गई बाइक भी बरामद कर ली है. जो बातें सामने आ रही है, उससेपता चला है कि अनिल टाइगर की हत्या जमीन विवाद के चलते की गई.
अनिल टाइगर ने आजसू और बीजेपी के लिए की थी सक्रिय राजनीति
भाजपा नेता और जिला परिषद के पूर्व सदस्य अनिल टाइगर राजनीतिक रूप से भी काफी सक्रिय थे. उन्होंने ऑल झारखंड स्टूडेंट्स यूनियन (आजसू) और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के लिए राजनीति में सक्रिय रूप से हिस्सा लिया था. इधर भाजपा नेता ही हत्या के बाद रांची के रिम्स में सुदेश महतो और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी परिजनों ने मिलने पहुंचे.
4+