टीएनपी डेस्क(TNP DESK): बहुत से लोगों को अपने घर में पालतू जानवर बिली कुत्ता खरगोश और चूहों को पालने का शौक होता है. लोग इन बेजुबान जानवरों को अपने घर में बड़े प्यार से अपने परिवार के सदस्य की तरह रखते हैं. बदले में ये बेजुबान जानवर उन्हें प्यार ही लौटाते हैं, लेकिन क्या आपने कभी किसी जहरीले कोबरा को किसी को पालते देखा है.
सांपों को देखकर ही कांप जाती है लोगों के रूह
सांपों का नाम सुनते ही लोगों की रूप कांप जाती हैं. ये सांप देखने में जहां बड़े ही खतरनाक दिखते हैं तो वहीं जानलेवा भी होते हैं. इनका जहर इतना खतरनाक होता है कि एक बार काट ले तो आदमी का जिना मुश्किल हो जाता है.इसलिए लोग इनसे काफी सावधान रहते हैं लेकिन आज हम आपको एक ऐसे गांव के बारे में बताएंगे जहां के लोग खतरनाक सांपों को बड़े प्यार से अपने घरों में पालते हैं.
इस गाँव के लोग साँपो को पालते हैं
वैसे तो भारत एक धर्म प्रधान देश है. जहां जंगल, नदी, पहाड़ और कई जीवों की पूजा की जाती है. वही सांपो से भी लोगों की आस्था जुड़ी हुई है, लोग इन्हें शंकर भगवान के रूप में पूजा करते हैं, लेकिन आज हम आपको सांप की पूजा के बारे में नही एक ऐसे गांव के बारे में बताने वाले हैं जहां सांपों को कुत्ता और बकरी की तरह प्यार से पाला जाता है.
गांव के हर घर में एक या दो कोबरा जरूर मिल जाएगा
चलिए अब उस गांव के बारे में भी जान लेते हैं तो आपको बता दें कि भारत के महाराष्ट्र में एक सेतपाल नाम का गांव है जहां लोग अपने घरों में जहरीले कोबरा को बड़े प्यार से रखते हैं और पालते हैं. इस गांव की आबादी ढाई हजार है और सभी के घरों में एक या दो कोबरा को जरूर मिल जाएंगे. जहां बच्चा-बच्चा भी हाथ में कोबरा को लेकर खेलता है.
पढ़े इसके पीछे की वजह
इस गांव में रहने वाले लोगों का मानना है कि ये कोबरा उन्हें नुकसान नहीं पहुंचाते हैं यहीं वजह है कि वहां अपने बच्चों को भी इसके साथ खेलने देते हैं इस गांव के लोग कोबरा को शुभ मानते हैं लोगों का मनाना है कि अगर उनके घर में कोबरा निवास करेगा तो उनके साथ कुछ भी गलत नहीं हो सकता है.
गांव के लोग कोबरा से करते हैं बहुत प्यार
इस गांव के लोग कोबरा से इतना ज्यादा प्यार करते हैं कि वहां अपने घर में एक जगह खास तौर पर रखते हैं, ताकि कोई भी कोबरा के वहां रह सके. जिस तरह से आम लोग अपने घरों में कुत्ता बिल्ली के के लिए घर बनाते हैं, ठीक उसी तरह इस गांव के लोग कोबरा के रहने के लिए घर में खास जगह बना कर रखते हैं.
इसी खसियात की वजह से विश्व में प्रसिद्घ है यह गांव
इस गांव की इस खासियत की वजह से यह पुरे विश्व में प्रसिद्घ हो चुका है. अब देश विदेश से लोग इस गांव में पर्यटन के तौर पर घूमने आते हैं. वहीं गांव के लोग भी काफी सावधान रहते हैं और बाहर से आने वाले लोगों को इन सांपों से दूर रखते हैं.
4+