TNP DESK: मध्य गाजा के शरणार्थी शिविरों पर इजरायल ने शनिवार रात को तीन हवाई हमले किए, जिनमें कम से कम 13 लोगों की मौत हो गई. हमले में एक फिलिस्तीनी महिला हैं, जिनके गर्भ में एक बच्चा था, जिन्हें डॉक्टरों ने सुरक्षित जन्म दिलाया. बता दें कि फिलिस्तीनी स्वास्थ्य अधिकारियों ने हमले में 13 लोगों की मौत की पुष्टि की है. फिलिस्तीन की एम्बुलेंस टीम ने बताया कि नुसीरात शरणार्थी शिविर और ब्यूरिज शरणार्थी शिविर के मृतकों में तीन बच्चे और एक महिला शामिल थे.
डॉक्टरों ने बचाया बच्चे की जान
बृहस्पतिवार देर शाम नुसीरात में हवाई हमले की चपेट में आए एक घर में रहने वाली गर्भवती फिलस्तीनी महिला के दम तोड़ने के बाद उसके गर्भ से चिकित्सा दल ने एक जीवित बच्चे को निकाला. हमले के दौरान विस्फोट में गर्भवती महिला ओला-अल-कुर्द (25) ने छह अन्य लोगों के साथ दम तोड़ दिया.
बच्चे की हालत अब स्थिर
उसके बाद, बच्चे को बचाने के साथ उसे अचानक सेवा कर्मियों द्वारा उत्तरी गाजा में स्थित अल-आवदा अस्पताल ले जाया गया. कई घंटे बाद डॉक्टरों ने 'एपी' को सूचित किया कि बच्चे का स्वस्थ जन्म हुआ है. डॉक्टर खलील दजरान ने बताया कि अज्ञात नवजात शिशु की स्थिति ठीक है, लेकिन वह ऑक्सीजन की कमी से पीड़ित है जिसके कारण उसे 'इनक्यूबेटर' में रखा गया है. हमले में बच्चे के पिता भी चोटिल हो गए, परन्तु वे बच गए हैं.
4+