टीएनपी डेस्क (TNP DESK): उत्तराखंड के केदारनाथ में बड़ा हादसा हो गया है. दरअसल रविवार की सुबह केदारनाथ मंदिर जाने वाले पैदल मार्ग के रास्ते में अचानक लैंडस्लाइड हो गया है. जिस कारण 3 श्रद्धालु की मौत हो गयी है. जिनकी पहचान अब तक नहीं हो सकी है. वहीं 6 श्रद्धालु के घायल होने कि बात सामने आ रही है. फिलहाल मौके पर रेस्कूय ऑपरेशन जारी है.
गौरीकुंड से यात्रा पर निकले थे सभी श्रद्धालु
Gauri Kund Landslide Update
— Weatherman Shubham (@shubhamtorres09) August 5, 2023
Missing persons tally rises to 20
3 dead bodies recovered so far , all of them are from Nepal
Out of 23 = 17 are from Nepal , 4 from Rudraprayag & 2 are from other states
5th August 2023
Kedarnath , Rudraprayag
Uttarakhand pic.twitter.com/eIxwpTcM4g
राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल के अनुसार, तीर्थयात्रियों आज सुबह गौरीकुंड से अपनी यात्रा शुरू की थी. इसी दौरान जैसे ही श्रद्धालु चीड़वासा के पास पहुंचे, तभी बड़ा भूस्खलन हुआ, जिसमें तीन श्रद्धालु की मौके पर ही मौत हो गई. बताया जा रहा है कि एकाएक पहाड़ दरक गया, जब तक लोग कुछ समझ पाते श्रद्धालु मलबे की चपेट में आ गए. वहीं मौके पर पहुंचे बचाव राहत दल ने तुरंत मलबे में दबे लोगों को निकालने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा जा रहा है. वहीं मौके पर जेसीबी मशीन की सहायता ने महबे को हटाया जा रहा है.
मानसून बरपा रहा कहर
गौरीकुंड-केदारनाथ पैदल मार्ग पर बड़ा हादसा
— Ramesh Bhatt (@Rameshbhimtal) July 21, 2024
यात्रियों पर पहाड़ी से गिरे पत्थर और बोल्डर
मलबे में दबने से 3 यात्रियों की मौत, 5 घायल
केदारनाथ पैदल मार्ग के चीरबासा में हुआ हादसा
मार्ग खुलवाने का काम जारी#kedarnath #Accident #landslide pic.twitter.com/aUnSB5VmnH
आपकों बता दें कि उत्तराखंड में काफी दिनों से मानसून कहर बरपा रहा है. भारी बारिश के कारण उत्तराखंड के अलग-अलग पहाड़ों के हिस्सों से दरकने की खबर आ रही हैं. कई जगहों पर लैंडस्लाइड के घटना होने से रोड पूरी तरह से जाम हो गया है. मौसम विभाग ने बारिश को देखते हुए सभी लोगों को सचेत रहने की बात कही है, साथ ही पहाड़ से दूरी बनाने की भी बात कही गई है.
4+