गोबिंदपुर के सनातनपुर गांव में अब महिलाओं के नाम से जाना जाएगा हर घर, विश्व महिला दिवस के मौके पर किया गया ऐलान

जमशेदपुर(JAMSHDPUR):जमशेदपुर से सटे गोबिंदपुर का सनातनपुर गांव अब महिलाओं के नाम से जाना जाएगा. महिला दिवस पर इस गांव की महिलाओ को एक निजी संस्था मित्र ने इस भेंट को समर्पित किया है.गांव के सभी घरों पर उन घरों में रहनेवाली महिलाओं का नाम बोर्ड लगा दिया गया है. आपको बताये कि गोबिंदपुर के सनातनपुर गांव पहाड़ो के ऊपर बसा हुआ है.35 घरों का यह गांव अब महिलाओं के नाम से जाना जाएगा, जिससे इस गांव की महिलाएं काफी गर्व महसूस कर रही है.
खूब हो रही है इसकी सराहना
महिलाओं का कहना है कि कल तक यह गांव का एक एक घर को लोग पुरुषों के नाम से जाना करते थे, मगर आज यह गांव का एक एक घर महिलाओं के नाम से जाना जाएगा. महिलाओं ने कहा इस पहल का सभी गांव वाले भी सराहना कर रहें है. क्षेत्र के जिला परिषद पारितोष सिंह ने कहा निजी संस्था की इस पहल की सराहना करता हूँ.आज हम अपने आप में गर्व महसूस कर रहें है.
पढ़ें संस्था की सचिव ने क्या कहा
इस पहल से लग रहा है कि महिला और पुरुष को समान अधिकार मिल रहा है.संस्था की सचिव स्मिता कुमारी ने कहा कि पहाड़ो पर बसा यह गांव आज महिलाओं के नाम से जाना जाएगा.संस्था की पहल से इस गांव में बिजली पानी पहुंच चुका है. आगे भी संस्था इस गांव के लिए इसी प्रकार काम करते रहेगी.इस पहल से जहां सनातनपुर गांव की महिलाओं में खुशी की लहर देखी जा रही है. महिला दिवस के मौक़े पर अब इससे बड़ा सम्मान और क्या होगा.
रिपोर्ट-रंजीत ओझा
4+