रांची(RANCHI): आज अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस है और आज के दिन रांची रेलवे स्टेशन का नजारा कुछ बदला-बदला दिखाई दिया. रेलवे स्टेशन पर आज सभी काम की जिम्मेदारी महिलाओं के कंधों पर थी. सबसे खास बात तो यह रही की आज रांची से लोहरदगा जाने वाली ट्रेन की पूरी कमान महिलाओं के हाथ में दी गई. एक ऐसी ट्रेन जिसमें लोको पायलट से लेकर TC और सुरक्षा में तैनात सभी जवान महिला है. स्टेशन में सिग्नल देने के लिए भी कोई पुरुष नहीं बल्कि एक महिला के हाथों में ही इसकी भी कमान सौंपी गई. स्टेशन का यह नजारा देख हर किसी की जुबान पर एक ही बात है की ‘वाह, नारी कुछ भी कर सकती है.’
इस खास दिन पर ट्रेन का संचालन कर रही लोको पायलट ने कहा कि यह दिन उनके लिए यादगार है. महिला दिवस पर रेलवे ने जो सौगात दी है, यह कभी नहीं भूलने वाला है. महिला जब कुछ करने की ठान ले तो कोई भी ताकत उसे रोक नहीं सकती है. खुशी है कि पूरी टीम ही महिलाओं की है. स्टेशन से लेकर ट्रेन तक सभी जिम्मेवारी महिलाओं के हाथों में है.
वहीं, इस ट्रेन में टिकट चेक करने की जिम्मेवारी भी महिला TC को ही दी गई. सभी महिलाएं काफी उत्साहित भी नजर आईं. TC की जिम्मेवारी संभाल रही ज्योति कुजुर ने कहा कि यह उनके लिए एक एतिहासिक दिन है. खुशी अंदर से ही महसूस हो रही है. उन्होंने कहा कि जीवन संघर्ष से भरा है, कई चुनौती है लेकिन उसमें ही अपने काम को पूरा कर के दिखाना होता है. हम पूरी लग्न के साथ अपने काम को पूरा करते हैं. घर के काम को पूरा करने के बाद अपने कर्तव्य को पूरा कर रहे हैं.
ट्रेन को रवाना करते हुए सीनियर DEOM श्रेया सिंह ने कहा कि महिलाओं का कोई एक दिन नहीं होता है. हर दिन महिलाओं का होता है. अगर लड़कियां नहीं होगी तो देश दुनिया में कुछ नहीं होगा.साथ ही उन्होंने सभी महिलाओं को कहा कि आप काम के साथ-साथ अपने हेल्थ पर भी ध्यान दें.
वहीं, आज महिलाओं के इस खास दिन पर DCM निशांत कुमार ने कहा कि महिला हर क्षेत्र में अपना परचम लहरा रही हैं. आज खुशी का दिन है कि एक पूरी ट्रेन को लेकर महिला रवाना हुई है. रेलवे की ओर से महिलाओं को सम्मान देने की एक छोटी सी कोशिश है.
रिपोर्ट: समीर हुसैन
4+