DJ पर प्रतिबंध नहीं! सदन में कुर्ता फाड़ने को अकेला यादव ने बताया ड्रामा, देखिये यह रिपोर्ट

साफ है कि सत्ता पक्ष के विधायकों को इस बात की बेचैनी है, भाजपा के प्रचार के कारण हिन्दूओं का एक बड़ा वर्ग उनके खिलाफ जा रहा है, उनको इस बात का भान भी हो रहा है कि त्योहारों पर डीजे बजाना अब बहुत हद तक धार्मिक स्वरुप ग्रहण कर लिया है, हिन्दू कल्चर का हिस्सा बनता जा रहा है, डीजे प्रतिबंध लगाने की किसी भी कोशिश से आम जनता की राय उनके खिलाफ बन सकती है. यही कारण है कि उमाशंकर अकेला प्रतिबंध की खबर को ही पूरी तरह फर्जी बताते हुए भाजपा पर तंज कसते हैं. उनका कहना है कि सदन के अन्दर डीजे के लिए कुर्ता फाड़ना कोई अच्छी संस्कृति तो नहीं है, राम ने कब कहा कि हम डीजे के साथ ही खड़े हैं. यह सब महज भाजपा की पॉलिटिकल ड्रामेबाजी है.

DJ पर  प्रतिबंध नहीं! सदन में कुर्ता फाड़ने को अकेला यादव ने बताया ड्रामा, देखिये यह रिपोर्ट