Tnp desk:- नीतीश कुमार की सरकार ने विश्वास मत हासिल कर लिया है. बिहार की सियासत में चल रही इस अफरा-तफरी में एनडीए ने बाजी मार ली. मुख्यमंत्री नीतीश के पक्ष में 129 विधायकों का समर्थन मिला, जिसमे राजद के भी 3 विधायक शामिल थे. इधर , विपक्ष ने विधानसभा से वॉक आउट कर गयी. वैसे विधानसभा के स्पीकर अवध बिहारी चौधरी के हटाने को लेकर भी वोटिंग हुई थी, जिसमे सत्ता पक्ष यानि एनडीए ने बाजी मार ली थी और स्पीकर को हटन पड़ा था. तब ही ये मान लिया गया था कि नीतीश बहुमत साबित कर देंगे.
इसके पहले क्या हुआ
नियम के तहत अवध बिहारी चौधरी ने कार्यवाही शुरु करवायी. इस दौरान स्पीकर को पद से हटाने का संकल्प पेश किया गया. इसे पास करने के लिए 38 विधायकों के समर्थन की जरुरत थी. इसे पास कराया गया, इसके बाद स्पीकर की कुर्सी अवध बिहारी ने छोड़ दिया और उपाध्यक्ष ने सदन की अध्यक्षता की . स्पीकर को हटाने के लिए वोटिंग करायी गयी. दोनों पक्षों की तरफ से वोट डाले गये, जिसमे हटाने के लिए प्रस्ताव के पक्ष में 125 वोट तो विरोध में 112 वोट पड़े. जिसके बाद अवध बिहारी चौधरी को विधानसभा स्पीकर के बाद से हटा दिया गया.
आपको बता दे सत्ता के बदलाव के बाद विधानमंडल का यह पहला सत्र है . बहुमत के दौरान कौन किधर वोट करेगा. इसे लेकर पहले से ही बिहार की सियासत गरमायी हुई थी. वही आज भाजपा के सदस्यों ने जय श्रीराम हो गया काम के नारे लगाए. सदन में आज काफी गहमागहमी देखी गई.
4+