मधुबनी(MADHUBANI): समाधान यात्रा के तहत मधुबनी में मंत्रिमंडल के विस्तार के मीडिया के सवाल का जवाब देते हुए नीतीश कुमार ने कहा कि सात दलों के महगठबंधन में मंत्रियों की संख्या तय कर दी गई है. अगर किसी पार्टी के मंत्री ने इस्तीफा दिया है तो उस कोटे पर मंत्री तय करने का अधिकार संबंधित पार्टी को है. कांग्रेस से भी कुछ सदस्यों को मंत्री बनाया जाना बाकी है. अगर वामपंथी पार्टियां मंत्रिमंडल में शामिल होना चाहे तो उस पर चर्चा हो सकती है. वहीं दो-दो डिप्टी सीएम बनाने की खबर को सीएम नीतीश कुमार ने बकवास बताया है. बताते चलें कि पिछले कुछ दिनों से पार्टी के संसदीय बोर्ड के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेन्द्र कुशवाहा को डिप्टी सीएम बनाए जाने की चर्चा हो रही थी जिसे सीएम नीतीश ने बकवास बताया है.
“जातीय जनगणना से होगा केवल फायदा”
वहीं जातीय जनगणना के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर करने के सवाल पर सीएम नीतीश ने कहा कि यह बात उनकी समझ में नहीं आ रहा है. जाति आधारित गणना से तो सभी जाति और धर्म के लोगों को फायदा होने वाला है. इससे किसी को नुकसान नहीं है. हमलोग तो पूरे देश में जाति आधारित गणना कराना चाहते थे. कितना बिहारी बाहर रहता है. इससे ये भी तो पता चलेगा. जब गणना पूरी होगी तो केन्द्र सरकार को भी पूरा डाटा भेजेंगे. सीएम ने कहा कि जातीय गणना का विरोध करने का कोई मतलब नहीं है. इसमें किसी का नुकसान नहीं है. इसमें विवाद खड़ा करना समझ से परे है. किसी समाज मे कितना गरीब है. ये तो इसी से पता चलेगा. आश्चर्य होता है कि इसमें कुछ लोग सवाल उठा रहें हैं. पर ये गणना कराने का फैसला तो बिहार की सभी पार्टियों ने मिलकर किया था. इसके बाद भी जो जातीय गणऩा पर सवाल उठाता है. उसको पूरे मामले की समझ नहीं है. सभी पार्टी की मीटिंग में तय हुआ है. अगर ज्यादा इधर-उधर बोलेंगे तो मीटिंग की प्रोसेडिंग निकाल दी जाएगी. जाति में उपजाति के सवाल पर सीएम ने कहा कि सभी जातियों में उपजाति होती है. इसलिए ये सब ऐसे ही बात करते रहता है.
4+