मुज़फ़्फ़रपुर(MUZAFFARPUR): मुजफ्फरपुर में एक नवविवाहिता अपने ससुराल के बंद गेट पर धरने पर बैठ गई. उसका आरोप है कि उसका पति और उसके ससुराल वाले उससे बात नहीं करते. दरअसल, जिले के नगर थाना के सरैयागंज में नवविवाहिता पूजा की ससुराल है. जब वह सीतामढ़ी से लौट कर ससुराल पहुंची, तो उसने गेट पर ताला लगा देखा. इसी से नाराज होकर वह धरने पर बैठ गई.
कोर्ट में पति-पत्नी के बीच चल रहा है केस
पूजा का कहना है कि 19 मई 2021 को उसकी विशाल से शादी हुई थी. पूजा ने कहा कि पति विशाल जौहरी ने उसका नंबर ब्लॉक कर रखा है. ससुराल वाले भी फोन पर ठीक से बात नहीं करते हैं. कहते हैं, विशाल को भूल जाओ. इस बीच विशाल ने शादी के डेढ़ महीने बाद एक जुलाई 2021 को पूजा के खिलाफ कोर्ट में केस दर्ज करा दिया. इसमें उसने पूजा को हिंसक प्रवृत्ति का बताकर मायके से ससुराल में नहीं आने का आरोप लगाया. साथ ही कोर्ट से दूसरी शादी करने की अनुमति भी मांगी. पूजा ने कहा कि केस की जानकारी होने पर ससुराल में रहने आयी है. इस पर सभी गेट में ताला लगाकर निकल गए. गेट से लेकर अंदर रूम तक 10 ताले लगे हैं. पूजा करीब आठ घंटे तक ससुराल के गेट पर धरने पर बैठी रही. इस बीच उसका वीडियो विभिन्न सोशल मीडिया ग्रुप पर वायरल हुआ. तब महिला थानाध्यक्ष पूर्णिमा कुमारी शाम सात बजे मौके पर जांच के लिए पहुंचीं.
इलाज के लिए पटना गया है पूरा परिवार
महिला थानेदार ने पूजा से पूरी कहानी सुनने के बाद गेट पर लिखे उसके ससुराल वालों से मोबाइल नंबर पर कॉल कर बात की. पति विशाल जौहरी के भाई राजीव जौहरी ने महिला थानेदार को कोर्ट में पूजा के खिलाफ कोर्ट में केस होने की बात फोन पर बताई. राजीव ने कहा कि उसकी मां की तबीयत काफी खराब है. उन्हें लेकर इलाज के लिए पूरा परिवार अभी पटना में है. इसलिए घर में ताला लगा है. पटना से लौटने के बाद इस मुद्दे पर बात होगी. महिला थानेदार ने समझाकर पूजा को धरने से उठाया और मायके भेज दिया. उससे महिला थानेदार ने कहा कि पटना से विशाल के परिवार के लौटने पर दोनों पक्षों को आमने-सामने बैठाकर बात कराई जाएगी. एसएसपी जयंतकांत ने काउंसिलिंग के जरिये पति-पत्नी का विवाद सुलझाने का निर्देश दिया है.
4+