पूर्णिया(PURNIA): पूर्णिया के धमदाहा में एसडीओ और पुलिस के जवान लाल कार्ड की जमीन के लिए रास्ता खाली कराने गए थे. इस टीम में एसडीओ राजीव कुमार, थाना प्रभारी दिनेश कुमार समेत बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी शामिल थे. मगर, तभी सभी पर महादलितों ने पथराव शुरू कर दिया. इस दौरान महादलितों ने मकई में ठठेर में आग भी लगा दी. इस पथराव में एसडीओ राजीव कुमार, थाना प्रभारी समेत कई पुलिसकर्मियों को मामूली चोट भी आई. इसके जवाब में पुलिस की ओर से भी पथराव की बात सामने आई है. दोनों तरफ से पथराव हुआ. इसके बाद पुलिसकर्मी और पदाधिकारी वहां से बेरंग लौट गए.
कोर्ट के आदेश पर खाली कराया जा रहा था जमीन
धमदहा के एसडीओ ने कहा कि बिशनपुर गांव में 14 लोगों को लाल कार्ड की जमीन दी गई थी. हाईकोर्ट के आदेश पर उस जमीन का रास्ता खाली कराने के लिए वे लोग गए हुए थे. जेसीबी से वे लोग रास्ता खाली करवा रहे थे. पहले उनलोगों से बात भी हो गई थी. अचानक दो ढाई सौ की संख्या में महादलित लोग जमा हो गए और पुलिसकर्मियों पर पथराव शुरू कर दिया. इस पथराव में उन्हें भी हल्की चोट लगी. इसके अलावा कुछ पुलिसकर्मियों को भी चोट लगी. महादलितो ने जेसीबी में भी तोड़फोड़ की. एसडीओ ने कहा कि इस मामले में सीओ के आवेदन पर धमदाहा थाना में 11 नामजद और एक सौ अज्ञात लोगों पर प्राथमिकी दर्ज की गई है. फिलहाल कार्रवाई की जा रही है. हालांकि घटनास्थल पर अभी भी तनाव व्याप्त है.
4+