पटना(PATNA): पटना हाईकोर्ट के नवनियुक्त चीफ जस्टिस कृष्णन विनोद चंद्रन ने आज राजभवन में पद और गोपनीयता की शपथ ली. बिहार के राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ अर्लेकर ने नवनियुक्त चीफ जस्टिस कृष्णन विनोद चन्द्रन को एक सादे समारोह पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई. इस अवसर पर राज्य के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार व उनके मंत्रिमंडल के सदस्य,एडवोकेट जनरल पी के शाही,पटना हाइकोर्ट के जज,अधिवक्ता व अधिकारीगण मौजूद रहे.
वी चन्द्रन ने पटना हाइकोर्ट के 44वें चीफ जस्टिस के रूप में शपथ ली
चीफ जस्टिस के वी चन्द्रन ने पटना हाइकोर्ट के 44वें चीफ जस्टिस के रूप में शपथ ली. उनसे पहले पटना हाइकोर्ट के चीफ जस्टिस संजय करोल थे,जिन्होंने लगभग तीन वर्षो से अधिक इस पद पर कार्य किया. फरवरी,2023 में वे सुप्रीम कोर्ट के जज बने. चीफ जस्टिस के वी चन्द्रन अप्रैल,2025 में सेवानिवृत होंगे. बता दें कि नए चीफ जस्टिस न्यायमूर्ति विनोद चंद्रन इससे पहले केरल हाई कोर्ट के वरिष्ठ न्यायाधीश थे. जस्टिस विनोद पटना हाई कोर्ट के कार्यकारी मुख्य न्यायाधीश चक्रधारी चरण सिंह की जगह लिए हैं इस सम्बन्ध में केंद्र सरकार ने अधिसूचना जारी कर दी थी. केंद्र सरकार ने पटना, इलाहाबाद और छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट में नए मुख्य न्यायाधीशों की नियुक्ति को मंजूरी दी थी.
मालूम हो कि, पिछले महीने ही सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश के रूप में पदोन्नति के लिए कई न्यायाधीशों के नामों की सिफारिश की थी. जानकारी के अनुसार, पटना हाइकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश संजय करोल को सुप्रीम कोर्ट में न्यायाधीश के रूप में पदोन्नत किये जाने के बाद से पटना हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस का पद रिक्त था. फिलहाल पटना हाइकोर्ट के वरिष्ठ न्यायाधीश चक्रधारी शरण सिंह को पटना हाइकोर्ट का कार्यकारी मुख्य न्यायाधीश बनाया गया था.
4+