टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : भारत अब इंटरनेट सुविधा को लेकर काफी आगे बढ़ रहा है. हर साल इंटरनेट सुविधा में एक नया प्रोग्रेस देखने को मिल रहा है. 2G,3G,4G से लेकर 5G तक का सफर भारत ने पूरा कर लिया है. इस बार गणेश चतुर्थी के शुभ अवसर पर रिलायंस जिओ अपने ग्राहकों के लिए एक नया एयर फाइबर सेवा आज यानि 19 सितंबर से शुरू करने जा रहा है. इस नए एयर फाइबर के जरिए लोगों को इंटरनेट की बेहतरीन सुविधा दी जाएगी. बता दे कि अब 5G वॉयरलैस ब्रॉडबैंड सेवा है जो किया देश में शुरू किया जा रहा है इस बात की जानकारी तब सामने आई थी जब 28 अगस्त को एक बैठक की गई जिसमें यह फैसला लिया गया और इसकी घोषणा की गई.
1.5 जीबीएस तक की रफ्तार
भारत में 5G लांच होने के बाद लोगों को अब कई बेहतरीन सुविधा देखने को मिलेगी. यह जिओ फाइबर सेवा 5G नेटवर्क देगा . इस नई तकनीकी के जरिए अब घरों में और ऑफिस में केवल से कनेक्शन लेने की जरूरत खत्म हो जाएगी बता दे कि इस पर 1.5जीबीएस तक की रफ्तार मिलेगी वही उसकी कीमत की बात करें तो 6000 रुपये कीमत इसकी तय की जा सकती है जिसमें डिपॉजिट मनी भी इंक्लूड होगा.
जानिए कैसा होगा प्लान
जिओ के इस नए सुविधा को लेकर अब तक जो प्लान सामने आया है. प्लान के अनुसार आपको 6000 रुपए की राशि जमा करवाना पड़ेगा. ये अगले 6 महीने तक के लिए वैलिड होगा. यानि 6 महीने तक आपको किसी भी तरह का कोई रिचार्ज नहीं करना पड़ेगा. इस राशि में जियो एयर फाइबर डिवाइस भी शामिल होगा. 6 महीने के बाद हर महीने कस्टमर को 1 हजार का रिचार्ज करना होगा. इस प्लान के जरिए आप अनलिमिटेड इंटरनेट की सुविधा मिलिगी.
वाई-फाई 6 सपोर्ट के साथ होगा लॉन्च
इस डिवाइस के बारे में बता दे तो यह डिवाइस एक पोर्टेबल डिवाइस होगा. इस स्मार्टफोन की तरह एक से दूसरी जगह उठाकर रखा जा सकेगा यानी अब यह कैरी करने में भी काफी आसान होगा. इस डिवाइस में जियो 5G सिम कार्ड लगाना होगा. आप जियो द्वारा दिए गए अलग-अलग प्लेन का इसमें इस्तेमाल कर सकते हैं यह डिवाइस वाई-फाई 6 सपोर्ट के साथ लॉन्च होगा.
गांव और छोटे कस्बों के इलाके में मददगार
यह सुविधा खासकर उन क्षेत्रों में काफी मददगार होगा जहां पर ब्रॉडबैंड के तार नहीं आए हैं. यानी वायरलेस सुविधा होने की वजह से यह अब गांव और छोटे कस्बों के इलाके के लोग भी इसका फायदा उठा पाएंगे और फाइबर के जरिए ब्रॉडबैंड की सुविधा का लाभ उन्हें दिया जाएगा. यानी अब आप गांव में भी इसकी सुविधा उठा सकते हैं इस योजना के तहत आपको एक सिस्टम मिलेगा जिसे आपको प्लान में लगाकर ऑन करना होगा जिसके बाद इस फास्ट इंटरनेट सुविधा का लाभ उठा पाएंगे और ऐसे में लोगों को किसी प्रकार की कोई परेशानी नहीं देखने को मिलेगी.
4+