टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : एशिया कप 2023 का फाइनल मुकाबला जीत कर भारतीय टीम ने एक इतिहास रच दिया है. इसी बीच अब 22 सितंबर से शुरू होने वाले ऑस्ट्रेलिया सीरीज के लिए भी भारतीय टीम का ऐलान बीसीसीआई ने कर दिया है. जिसमें बीसीसीआई ने बड़े बदलाव किए है. दरअसल ऑस्ट्रेलिया के साथ खेले गए तीन वनडे मैंच में से दो मैचों की कमान ऐएल राहुल को दी गई है. वहीं विराट, रोहित और हार्दिक को दो मैचों के लिए आराम दिया गया है. हालांकि तीसरे मैच में रोहित, विराट और हार्दिक को टीम में वापस आ जाएगें.
22 सितंबर को खेला जाएगा भारत और ऑस्ट्रेलिया का पहला मैच
बता दें कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन वनडे मैच खला जाएगा. जिसमें पहला वनडे मैच 22 सितंबर को मोहाली में खेला जाएगा. वहीं दूसरा वनडे 24 सितंबर को इंदौर खेला जाएगा. जबकि तीसरा और आखिरी मुकाबला 27 सितंबर को राजकोट में खेला जाना है.
पहले दो वनडे के लिए भारतीय टीम
केएल राहुल (कप्तान), रवींद्र जडेजा (उपकप्तान), शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, ऋतुराज गायकवाड़, सूर्यकुमार यादव, ईशान किशनशार्दुल ठाकुर, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, प्रसिद्ध कृष्णा, तिलक वर्मा, आर अश्विन, वॉशिंगटन सुंदर.
तीसरे वनडे के लिए भारतीय टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पांड्या (उपकप्तान), विराट कोहली, शुभमन गिल, केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव,ईशान किशन, शार्दुल ठाकुर, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, आर अश्विन, वॉशिंगटन सुंदर.
वर्ल्ड कप को देखते हुए यह मैच बेहद खास
ऑस्ट्रेलिया के साथ खेले जाने वाला यह मुकाबला वर्ल्ड कप के नजरिए से खास माना जा रहा है. क्योंकि इस सीरीज के खत्म होते ही वर्ल्ड कप शुरू हो जाएगा. ऐसे में बीसीसीआई ने इंडियन टीम की खिलाड़ियों को लगातार मैच खिलाने का निर्णय लिया है. ताकि भारतीय टीम के सभी खिलाड़ियों का परफॉरमेंस बना रहे औऱ वे वर्ल्ड कप में बेहतर प्रदर्शन कर सके.
वर्ल्ड कप के प्लेंग 11 में हो सकता है बदलाव
खबर सामने आ रही है कि बीसीसीआई ने पहले दो वनडे में सीनियर खिलाड़ियों को बैठाकर कर नई टीम इस लिए उतार रही है. क्योंकि बीसीसीआई वर्ल्ड कप के प्लेंग 11 में बदलाव करना चाहती है. जिसके लिए दो मैचों में नए खिलाड़ियों को जोड़ा गया है. जिसमें आर अश्विन, वॉशिंगटन सुंदर, प्रसिद्ध कृष्णा और तिलक वर्मा को मौका दिया गया है.
4+