पड़ोसी ने रची मुर्गे के मर्डर की साजिश, एफआईआर दर्ज करवाने पर अड़ी महिला, उलझन में फंसी पुलिस
![पड़ोसी ने रची मुर्गे के मर्डर की साजिश, एफआईआर दर्ज करवाने पर अड़ी महिला, उलझन में फंसी पुलिस](https://newspost.blr1.digitaloceanspaces.com/25334/New-Project-(73).jpg)
टीएनपी डेस्क(TNP DESK): छतीसगढ़ की बिलासपुर पुलिस के सामने तब एक बड़ी चुनौती सामने आ गई, जब एक महिला मुर्गे के मर्डर की साजिश की रिपोर्ट लिखाने थाने पहुंच गई. पुलिस उलझन में है कि वह रिपोर्ट दर्ज करे या ना करे. पुलिस ने महिला को समझाने की बहुत कोशिश की. लेकिन महिला रिपोर्ट दर्ज करने की मांग पर अड़ी रही, लेकिन पुलिस ने किसी तरह महिला को समझा-बुझाकर वापस भेजा. फिलहाल मामले की जांच चल रही है.
दरअसल, महिला अपने मुर्ग़े के साथ थाने में पहुंची और अपने पड़ोसी पर मुर्गे की हत्या के साजिश का आरोप लगाया. मामला सुन पुलिस वाले भी हैरान हो गए. महिला ने बताया कि उसके पड़ोसी ने उसके मुर्गे की चोरी कर ली थी और उसे मारने की तैयारी कर रहे थे, तभी उसने पकड़ लिया और मुर्गे को वापस ले आई. महिला पड़ोसी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करने की मांग कर रही है.
महिला ने पड़ोसी पर लगाया मुर्गे की हत्या करने की कोशिश का आरोप
जिले के रतनपुर थाना इलाके के सिल्दहा गांव निवासी महिला का नाम जानकीबाई बिंझवार है, उसने पुलिस को बताया कि वह देसी मुर्गों को पालती है. उसके घर में मुर्गे इधर-उधर घूमते रहते हैं. इन्हीं में से एक मुर्गे को उसके पड़ोसी ने चोरी कर लिया और उसे जान से मारने की नीयत से घायल कर दिया.
महिला ने बताया कि उसका पड़ोसी उसके मुर्गे को खाना चाहता था. महिला के साथ उसका पति भी थाने में मौजूद था और दोनों उसके मुर्गे की हत्या करने की कोशिश के मामले में एफआईआर दर्ज करने की मांग कर रहे थे. महिला ने बताया कि पहले भी उसके पड़ोसी ने मुर्ग चोरी करने की कोशिश थी. तब उनके बीच विवाद भी हुआ था और गाली गलौज भी हुई थी.
4+