कब्रिस्तान की घेराबंदी में लापरवाही बर्दाश्त नहीं, शिलान्यास करते ही बोले विधायक

पलामू (PALAMU) : विधायक संजय कुमार सिंह यादव ने हुसैनाबाद विधानसभा क्षेत्र के हैदरनगर प्रखंड अंतर्गत भाई बिगहा एवं पठान टोली में दो कब्रिस्तानों की चहारदीवारी का विधिवत शिलान्यास किया. दोनों कब्रिस्तानों में 25-25 लाख रुपये की लागत से चहारदीवारी निर्माण की स्वीकृति मिल गई है. लाभुक समितियों को कार्य आवंटित कर दिया गया है तथा एकरारनामा भी हो गया है.
कब्रिस्तानों की चहारदीवारी के शिलान्यास के अवसर पर विधायक ने कहा कि अंतत: सभी को यहां आना ही है. इसे ध्यान में रखते हुए चहारदीवारी निर्माण में किसी प्रकार की अनियमितता बर्दाश्त नहीं की जाएगी. उन्होंने लाभुक समितियों को गुणवत्तापूर्ण कार्य कराने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि विधानसभा क्षेत्र के अन्य कब्रिस्तानों की चहारदीवारी एवं सौंदर्यीकरण कार्य की भी स्वीकृति वे शीघ्र दिलवाएंगे. उन्होंने कहा कि जिन गांवों में कब्रिस्तान की चहारदीवारी नहीं हो पाई है, वहां प्राथमिकता के आधार पर कार्य कराया जाएगा.
कहा कि लाभुक समिति को किसी प्रकार की परेशानी हो तो वे उन्हें बताएं, उनकी समस्या का समाधान भी किया जाएगा. मौके पर पंचायत की मुखिया शाहनाज परवीन, झामुमो नेता विवेकानंद सिंह, राज अली, राजद नेता रिजवान खान, खुर्शीद अहमद, शमीम खान, अलाउद्दीन खान, राजू खान, अशरफ हसन, सज्जू खान, अंसार खान समेत बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे.
4+