गणतंत्र दिवस पर 7 IPS समेत 44 पुलिस अधिकारी होंगे सम्मानित, देखें लिस्ट

रांची (RANCHI) : गणतंत्र दिवस (26 जनवरी) के अवसर पर मोराबादी मैदान में 7 आईपीएस समेत 44 पुलिस अफसरों और कर्मियों को सम्मानित किया जाएगा. इसमें 23 पुलिस अधिकारी एवं पदाधिकारी को सराहनीय सेवा के लिए पुलिस पदक, छह पुलिस अधिकारियों एवं कर्मी वीरता के लिए पुलिस पदक तथा 15 पुलिस अधिकारियों को केन्द्रीय गृह मंत्री विशिष्ट ऑपरेशन पदक से सम्मानित किया जाएगा. ये सम्मान उन्हें राज्यपाल संतोष गंगवार उत्कृष्ट सेवाओं के लिए देंगे. इस संबंध में डीजीपी कार्यालय से आदेश जारी कर दिया गया है.
सराहनीय सेवा के लिए 23 लोगों को पुलिस पदक मिलेगा
आईपीएस प्रभात कुमार, आईपीएस एवी होमकर, सुरेंद्र कुमार सिंह, मनोरंजन कुमार सिंह, हेमन्त कुमार बैठा, सिकंदर राय, जलहा उरांव, नाजिर हुसैन, जीतलाल नायक, रवीन्द्र कुमार सिंह, सचिन सुब्बा, राजू सिंह छेत्री, परवेज़ आलम, एतवा उरांव, जीवन ज्योतिष तिर्की, संतोष कुमार, भीमलाल महतो, तारामणि टेटे, चक्रधर कुमार महतो, सिल्वेस्टर केरकेट्टा, कविता विवेक, रामबहादुर, अनिल कुमार दास.
6 लोगों को वीरता के लिए पुलिस मेडल मिलेगा
जीतेन्द्र कुमार, सुधीर कुमार, शैलेन्द्र कुमार सिंह, मनोज कुमार, कुन्दन कुमार, नितेश कुमार सिंह.
15 लोगों को मिलेगा केंद्रीय गृह मंत्री विशेष ऑपरेशन पदक
आईपीएस एवी होमकर, आईपीएस राज कुमार लकड़ा, आईपीएस अनूप बिरथरे, आईपीएस अंजनी झा, आईपीएस शिवानी तिवारी, आईपीएस अंजनी अंजन, एएसपी विवेकानंद सिंह, गौतम कुमार, जमील अंसारी, मनोहर राम, राजकुमार उरांव, रतन कुमार यादव, कमलेश कुमार, सत्येंद्र कुमार सिंह, विष्णु शंकर.
4+