नवादा(NAWADA): नवादा में अभ्रक माफियाओं के द्वारा वन विभाग की टीम पर हमला करने के मामले में फॉरेस्टर राजकुमार पासवान के द्वारा रजौली थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है. जिसमें 30 नामजद और 90 अज्ञात लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई गई है. जिसमें 17 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तारी के बाद सभी को जेल भेजा जा रहा है. यह कार्रवाई रजौली थाना अध्यक्ष दरबारी चौधरी के नेतृत्व में किया गया है. आपको बताते चलें कि गुरुवार को अवैध अभ्रक खनन करने की सूचना पर वन विभाग की टीम छापेमारी करने कुंभियातारी के जंगली में गई थी. तभी अभ्रक माफियाओं के द्वारा वन विभाग की टीम पर हमला कर दिया गया था, जिसमें 3 अधिकारी समेत 8 लोग घायल हो गए थे और वन विभाग की वाहन और दो बाइक को भी क्षतिग्रस्त कर दिया गया था. जिसके बाद रजौली थाना प्रभारी दरबारी चौधरी की देखरेख में विशेष छापेमारी की गई, जहां बिहार-झारखंड के 17 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तारी के बाद अभ्रक माफियाओं में खलबली मच गई है. फिलहाल और लोगों की गिरफ्तारी के लिए रजौली थानाध्यक्ष दरबारी चौधरी के नेतृत्व में छापेमारी की जा रही है.
पुलिस की तत्परता से बची थी रेंजर और फॉरेस्टर की जान
नवादा में बैठे डीएफओ संजीव रंजन को सूचना मिली कि रजौली वन क्षेत्र के नक्सल प्रभावित जोड़ासिमर सुरक्षित वन क्षेत्र में अवैध रूप से अभ्रक के खनन के लिए जेसीबी मशीन चलाया जा रहा है. इसी सूचना के आलोक में रजौली में पदस्थापित रेंजर मनोज कुमार और फारेस्टर राजकुमार पासवान को छापेमारी के लिए वन विभाग के सिपाही के साथ भेजा गया. अधिकारी अपने सरकारी वाहन और दो बाइक से जंगल की तरफ निकल पड़े. उन्हें जाते-जाते शाम ढल गई. वन विभाग की टीम ने अभ्रक के अवैध उत्खनन में लगे जेसीबी को भी जप्त कर लिया. लेकिन उसे लाने के समय दर्जनों की संख्या में लाठी-डंडे और टांगी से लैस होकर महिला पुरुष मारो-मारों का शोर मचाते हुए इन लोगों को घेर लिया और बेरहमी से पिटाई शुरू कर दी.
झारखंड के कोडरमा थाना क्षेत्र के कई आरोपित पुलिस के हत्थे चढ़े
गिरफ्तार 17 लोगों में कोडरमा थाना क्षेत्र के विशनपुर गांव के निवासी अमेरिका सिंह के पुत्र सिकंदर सिंह, रामेश्वर सिंह के पुत्र किशन सिंह, तोड़ी सिंह के पुत्र मोहन सिंह, चंद्रिका सिंह के पुत्र संजय सिंह, बिरजू सिंह के पुत्र पप्पू कुमार, गंगू सिंह के पुत्र विजय सिंह, पाचू सिंह के पुत्र मुरारी सिंह, सरजुग सिंह के पुत्र नीतीश कुमार, महावीर सिंह के पुत्र लालजीत सिंह, मुंद्रिका सिंह के पुत्र द्वारिक सिंह, सवारी सिंह के पुत्र सरयुग सिंह, होरिल सिंह पुत्र दोकल सिंह, बिशन सिंह के पुत्र झरी सिंह, कैलाश सिंह, कोठीहार गांव के ननकू राय के पुत्र विष्णु राय, देवपुर गांव के टोपलाल सिंह के पुत्र बजरंगी कुमार और गोरियाडीह गांव के फोदारी सिंह के पुत्र मनोज सिंह शामिल है.
4+