नालंदा(NALANDA): बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार लाव लश्कर के साथ अपने पैतृक गांव हरनौत प्रखंड के कल्याण विगहा पहुंचे. जहां मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने स्मृति वाटिका में अपने माताजी परमेश्वरी देवी के 12वीं पुण्यतिथि के मौके पर उनके आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर कल्यानबीघा के चप्पे-चप्पे पर सुरक्षाकर्मियों की तैनाती की गई थी. माल्यार्पण के बाद बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपने पैतृक आवास भी गए और उन्होंने ग्रामीणों से मुलाकात कर उनकी समस्याओं से रूबरू हुए. वहीं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कल्याण बीघा गांव का भ्रमण किया. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार माल्यार्पण करने के बाद करीब एक घंटे तक ग्रामीणों की समस्याएं सुनी. पुण्यतिथि के मौके पर बिहार सरकार के मंत्री श्रवण कुमार, सांसद कौशलेंद्र कुमार, हरनौत विधायक हरिनारायण सिंह, हिलसा विधायक प्रेम मुखिया, अस्थावां विधायक डॉ जितेंद्र कुमार समेत कई जदयू कार्यकर्ता और अन्य वरिष्ठ नेता मौजूद रहे.
4+