टीएनपी डेस्क(TNP DESK): साल 2022 युवाओं के लिए कुछ खास नहीं रहा. नौकरी के लिए युवा इंतजार करते रहे, लेकिन उन्हें नौकरी नसीब नहीं हुई. इसके ऊपर RRB और NTPC जैसे परीक्षाओं को लेकर युवाओं ने जबरदस्त प्रदर्शन भी किया. मगर, फिर भी युवाओं के हाथ खाली ही रहे. अब 2023 की शुरुआत हो चुकी है. इस साल युवाओं को बहुत उम्मीद है कि उन्हें नौकरी मिलेगी. सरकार के लिए भी इस साल रोजगार एक बड़ा मुद्दा बनने वाला है. क्योंकि 2024 में चुनाव है और नौकरी को लेकर विपक्ष तो हमलावर है ही, देश के युवा भी आक्रोशित हैं. ऐसे में सरकार जल्द ही वैकेंसी निकालने पर ध्यान केंद्रित करेगी.
2023 में कई भर्तियां होंगी. तो चलिए जानते हैं कि इस साल युवाओं के लिए कौन-कौन सी भर्तियां निकलने वाली है, जिससे अपने नौकरी के सपने को वो पूरा कर सकें.
RRB Recruitment 2023
रेलवे देश में सबसे ज्यादा रोजगार देने वाली संस्था है. ऐसे में सरकार को एक बड़े स्तर पर युवाओं को रोजगार देना है तो रेलवे से बढ़िया कोई दूसरा विकल्प नहीं है. माना जा रहा है कि 2023 में रेलवे RRB Recruitment 2023 के जरिए करीब 2.5 लाख वैकेंसी निकालने पर विचार कर रहा है. इसके जरिए ग्रुप A,B,C और D में नियुक्तियां की जाएंगी. इसके बारे में जल्द ही नोटिफिकेशन जारी किया जा सकता है.
Rajasthan Radiographer Recruitment
इस भर्ती के लिए योग्य और इच्छुक अभ्यर्थी इसके ऑफिसियल वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन भर सकते हैं. इसके लिए आवेदन शुरू किए जा चुके हैं. राजस्थान रेडियोग्राफर भर्ती 2022 के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 29 जनवरी, 2023 रखी गई है. इसके जरिए युवा सरकार नौकरी की चाहत को पूरा कर सकते हैं.
SSC Exam Shceule 2023
SSC लगातार परीक्षाएं आयोजित करती रहती है. मगर, पिछले कुछ सालों में इसकी कार्यशैली पर सवाल उठे हैं. पिछले साल SSC ने वैकेंसी निकाली थी. मगर, परीक्षा नहीं हो पाई. उम्मीद जताई जा रही है कि एसएससी की असम राइफल्स, केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों (CAPFs), NIA, SSF और राइफलमैन (GD) में कॉन्स्टेबल (GD) भर्ती परीक्षा 2022 जनवरी-फरवरी 2023 को आयोजित की जाएगी.
DU Recruitment 2023
दिल्ली विश्वविद्यालय में भी कई पदों पर वैकेंसी निकाली गई है. दिल्ली यूनिवर्सिटी के मोतीलाल नेहरू कॉलेज में सहायक प्रोफेसर के पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी हुई है. जो योग्य उम्मीदवार हैं वे अप्लाई कर सकते हैं. सहायक प्रोफेसर के 75 पदों पर वैकेंसी है. सहायक प्रोफेसर के लिए कॉमर्स, इकोनॉमिक्स, अंग्रेजी सहित अन्य विषयों के लिए भर्ती होगी. इच्छुक उम्मीदवार www.mlnce.org पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. आवेदन की आखिरी तारीख 10 जनवरी 2023 है.
4+