मुजफ्फरपुर: MDDM कॉलेज में हिजाब विवाद में बनेगी जांच कमेटी, छात्राओं की होगी काउंसलिंग


मुज़फ्फरपुर (MUZAFFARPUR): इंटर के सेंटअप टेस्ट परीक्षा के दौरान एमडीडीएम कालेज में मुस्लिम छात्रा को जांच के लिए चेहरा दिखाने के लिए कहे जाने पर कल के हंगामा को देखते हुए कॉलेज प्रशासन सख्त है. चर्चित MDDM कॉलेज में रविवार को हुए हिजाब विवाद का मामला तुल पकड़ता दिख रहा है. कॉलेज प्रबंधन ने भी इसपर संज्ञान लिया है. इस पूरे मामले को सुलझाने के लिए एक जाम कमेटी का गठन शीघ्र किया जाएगा. जिसमें आरोप लगाने वाली छात्राओं और जिन शिक्षक पर आरोप लगाया गया है उन दोनों पक्ष की बातों को सुनी जाएगी. इसी आधार पर कॉलेज प्रबंधन आगे की कार्यवाही सुनिश्चित करेगी. उक्त बातें कॉलेज की प्रिंसिपल डॉ . कनुप्रिया ने कही.
उन्होंने कहा कि मामले को जितना बढ़ा चढ़ा कर बताया गया है वैसी कोई बात नहीं है. एग्जाम के दौरान जो रूल्स है , बस उसे फॉलो किया जा रहा था. लेकिन ,छात्राएं शायद मानसिक तनाव के कारण इसे तुल देने लगी और धर्म से जोड़कर विवाद करने लगी. अब उनके पास ब्लूटूथ था या फिर अन्य कोई सामान था जिसे वे नहीं दिखाना चाह रही थी. क्योंकि शिक्षक ने सिर्फ उसे हिजाब हटाकर कान दिखाने को कहा था. इसपर वे लोग भड़क गई. उन्होंने कहा कि स्कूल में वातावरण सामान्य है. पठन - पाठन का काम सुचारू रूप से चल रहा है. प्रिंसिपल ने कहा कि ऐसा मामला दोबारा नहीं हो. इसके लिए शीघ्र ही एक काउंसलिंग सेशन का आयोजन किया जाएगा. जिसमें एग्जाम के पहले छात्राओं से उनकी मानसिक परेशानी को ध्यान में रखते हुए उसका निदान निकालने की कोशिश की जायेगी. क्योंकि अक्सर परीक्षा से पहले छात्राएं मानसिक तनाव में आ जाती हैं.
कॉलेज के गेट के बाहर और भीतर एहतियातन सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है. मिठनपुरा थानेदार श्रीकांत प्रसाद सिन्हा खुद वहां मौजूद होकर मॉनिटरिंग कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि रूटीन जांच है.कोई इस तरह की बात नहीं है. बता दें कि इस घटना के बाद पुलिस और प्रशासनिक महकमे में अंदर ही अंदर खलबली मची हुई है. इसे लेकर पुलिस अलर्ट है. इसी कारण से सुरक्षा व्यवस्था भी बढ़ा दी गई है.
मिठनपुरा थानाध्यक्ष श्री कांत सिन्हा ने बताया कि मामला शांत है. अगर आवेदन मिलता है तो जांच कर करवाई की जाएगी. आपको बता दें कि रविवार को एक मुस्लिम छात्रा पर ब्लूटूथ लगे होने का संदेह होने पर जब शिक्षक रवि भूषण ने उसे हिजाब हटाकर कान दिखाने को कहा तो छात्रा ने ऐसा नहीं किया. साथ ही क्लासरूम से बाहर निकल गई. छात्रा ने पुलिस को फोन किया व स्वजनों को इसकी सूचना दी. स्वजन परिसर में हंगामा करने लगे.
4+