पटना(PATNA): बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव को दिल्ली आईआरसीटीसी घोटाला (IRCTC Scam) मामले में बड़ी राहत मिली है. भ्रष्टाचार के आरोपों का सामना कर रहे तेजस्वी की जमानत रद्द नहीं होगी. सीबीआई की अर्जी पर दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट में उनकी सुनवाई हुई. कोर्ट ने कहा कि तेजस्वी की बेल रद्द करने का कोई आधार नहीं बनता है. हालांकि कोर्ट ने आरजेडी नेता को हिदायत दी है कि आप डिप्टी cm हैं जो कुछ बोले सोच समझ के बोला करें.आगे से ऐसे शब्दों का इस्तेमाल न करें और जनता के बीच बोलते हुए अपनी भाषा और शब्दों का ख्याल रखें.
मंत्री तेज प्रताप यादव ने कहा भगवान पर था भरोसा
उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव को सीबीआई कोर्ट से राहत मिलने के बाद उनके बड़े भाई बिहार सरकार में वन एवं पर्यावरण मंत्री तेज प्रताप यादव ने कहा यह हम लोगों को कोर्ट और भगवान पर भरोसा था. हमें उम्मीद थी कि हमें कोर्ट से राहत मिलेगी.
आरजेडी प्रदेश कार्यालय में जश्न का माहौल
कोर्ट से बड़ी राहत मिलने के बाद पटना में आरजेडी प्रदेश कार्यालय में जश्न का माहौल है. आरजेडी के बता शक्ति यादव समेत कई नेताओं ने एक दूसरे को लड्डू खिलाकर जश्न मनाया. इस दौरान आरजेडी प्रवक्ता शक्ति यादव ने कहा राजद न्यायिक निर्णय का सम्मान शुरू से करती रही है. अगर कोई चाहे न्यायिक निर्णय को प्रभावित करें तो न्याय अपने हिसाब से काम करती. शक्ति यादव ने कहा अगर दलों की चले और दल अपने हिसाब से करे तो विपक्ष के सारे लोग कहां होंगे बताने की जरूरत नहीं.
4+