नगर निकाय चुनाव: सरकार का दावा, 8 हफ्तों में तैयारी, 45 दिन में पूरी होगी पूरी प्रक्रिया! हाईकोर्ट को दी अहम रिपोर्ट


रांची (RANCHI): शहरी निकाय चुनाव में देरी को लेकर दायर अवमानना याचिका पर सोमवार को झारखंड हाईकोर्ट में सुनवाई हुई. यह याचिका रांची की पूर्व पार्षद रोशनी खलखो ने दायर की थी.
सुनवाई के दौरान राज्य सरकार की ओर से महाधिवक्ता और राज्य निर्वाचन आयोग के वकील सुमित गाडोदिया ने अपनी बात रखी. महाधिवक्ता ने अदालत को बताया कि सरकार ने चुनाव से जुड़ी सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं. सभी जरूरी आदेशों की प्रति राज्य निर्वाचन आयोग को सौंप दी गई है, जिसे आयोग ने स्वीकार भी कर लिया है.
निर्वाचन आयोग ने कोर्ट को जानकारी दी कि चुनाव की तैयारियों में करीब आठ सप्ताह का समय लगेगा और पूरी चुनाव प्रक्रिया लगभग 45 दिनों में पूरी हो जाएगी. इस संबंध में आयोग ने शपथपत्र और एक सीलबंद रिपोर्ट भी अदालत में जमा की है.
कोर्ट ने सभी पक्षों की बात सुनने और रिपोर्ट देखने के बाद अगली सुनवाई की तारीख 30 मार्च 2026 तय की है. याचिकाकर्ता की ओर से अधिवक्ता विनोद सिंह ने पैरवी की. इस मामले की सुनवाई जस्टिस आनंदा सेन की अदालत में हुई.
4+