बड़ी खबर : IAS विनय चौबे पर FIR दर्ज, रिश्तेदारों व विनय सिंह समेत सात नामजद


रांची (RANCHI): एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) ने आईएएस अधिकारी विनय चौबे के खिलाफ एक नई FIR दर्ज की है. इसमें उनके कई करीबी रिश्तेदार और दोस्त विनय सिंह समेत कुल सात लोगों को अभियुक्त बनाया गया है. आरोप है कि इन सभी ने मिलकर भ्रष्टाचार के जरिए अवैध संपत्ति अर्जित की है.
नामजद आरोपी
आईएएस विनय चौबे
पत्नी: स्वप्ना संचिता
दोस्त और निवेशकर्ता: विनय सिंह
विनय सिंह की पत्नी: संचिता सिंह
पटना के साले: शिपिज त्रिवेदी
शिपिज की पत्नी: प्रियांका त्रिवेदी
ससुर: एसएन त्रिवेदी
FIR में आरोप है कि इन सभी ने फर्जी लेन-देन और बेनामी संपत्ति के जरिए आय से अधिक संपत्ति बनाई. जांच में खुलासा हुआ है कि विनय चौबे और उनके करीबी लोगों के खातों में लगभग 3.47 करोड़ रुपये मिले हैं, जबकि उनकी ज्ञात आय 2.20 लाख रुपये के करीब थी. इस तरह करीब 1.27 करोड़ रुपये की संपत्ति अवैध पाई गई है, जो ज्ञात आय से 53 प्रतिशत ज्यादा है.
जांच में यह भी पाया गया कि कई खातों का उपयोग नकद जमा, RTGS, लोन चुकाने, संपत्ति खरीदने और कंपनियों को भुगतान करने में किया गया. आरोप है कि इस पूरे नेटवर्क को ऑपरेट करने में विनय सिंह ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई.
विनय चौबे और विनय सिंह पहले से ही शराब घोटाला और जमीन घोटाला मामलों में गिरफ्तार हैं और वर्तमान में जेल में बंद हैं. नई FIR के बाद केस और गंभीर हो गया है. ACB अब विस्तृत ट्रांजैक्शन ऑडिट और बेनामी संपत्ति की जांच कर रही है. आरोपियों पर जल्द ही बड़ी कार्रवाई की संभावना जताई जा रही है.
.jpeg)
4+