टीएनपी डेस्क: मां और बच्चे का रिश्ता काफी अनमोल होता है. मां को सबसे ज्यादा अपने बच्चों से ही प्यार होता है. अपने बच्चे को प्रोटेक्ट करने लिए वो किसी भी हद से गुजर जाती है. लेकिन कभी-कभी कुछ ऐसी खबरें सामने आती है जो काफी चौका देने वाली होती है. जिस पर यकीन करना भी मुश्किल हो जाता है. कभी-कभी एक मां भी हैवान बन जाती है. ऐसा ही एक मामला सामने आया है जहां एक मां ने अपने 6 साल के बच्चे को सजा देने के लिए ऐसी हरकत कि जिसे जान आपकी भी रूह काँप जाएगी. जानिए पूरा मामला विस्तार से.....
घटना के बारे में बताया जा रह है कि एक बच्चे ने छोटी सी गलती की. और उस छोटी सी गलती की उसे ख़ौफ़नाक सजा मिली. माँ ने बच्चे की गलती पर उसे सजा देने के लिए पहले उसका हाथ पांव बांधा और फिर बच्चे को खतरनाक कुत्ते के सामने छोड़ दिया. जिसके बाद कुत्ते ने बच्चे पर हमला कर दिया. मीडिया में छपी रिपोर्ट्स के मुताबिक यह घटना अमेरिका के एक शहर की है.
A Mom, her boyfriend and uncle handcuffed a 6-year-old boy and allowed pit bull dog to maul him
— House of Fatima Foundation (@HouseofFatimang) August 28, 2024
A mother, her boyfriend, and an uncle are all facing child endangerment charges after handcuffing a six-year-old who was mauled by a pit bulldog.
The incident happened Saturday 17th pic.twitter.com/8f315sUMGB
महिला की पहचान क्लीवलैंड ओहियो की एंजेलिना विलियम्स के रूप में हुई है, जो रॉबर्ट मिचल्स्की के परिवार के सदस्य के साथ रह रही थी, जो घर और कुत्ते का मालिक था. जारी रिपोर्ट में बताया गया है कि जब पुलिस को इस मामले का पता चला तो पुलिस ने इस मामले की छानबीन की. जब पुलिस मौक़े पर पहुँची तो बच्चे की हालत गंभीर थी. पुलिस ने तुरंत बच्चे को एयरलिफ्ट कर हॉस्पिटल में भर्ती कराया. पुलिस ने जब छानबीन की तो पता चला कि पिटबुल ने जब बच्चे पर हमला किया था उस वक्त बच्चे के हाथ और पैर में हथकड़ी लगी हुई थी. इस मामले में पुलिस ने सर्च वारंट जारी किया और कई अहम सबूत भी बरामद किए.
पुलिस ने बताया कि इस पूरी घटना के दौरान महिला और उसका बॉयफ्रेंड दोनों एक साथ मौजूद थे. पुलिस के पहुंचने से पहले ही रॉबर्ट( कुत्ते का मालिक) पिटबुल के साथ घर से निकल गया था. जब पुलिस मौक़े पर पहुँची तो सभी वहाँ से फ़रार हो गये थे . फिर पुलिस ने छानबीन की और आरोपी महिला, उसके प्रेमी और कुत्ते के मालिक को हिरासत में लेकर जेल भेज दिया. पुलिस ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. इसके साथ ही बच्चे की जान ख़तरे में डालने को लेकर पुलिस ने आरोपी पर जुर्माना भी लगाया है.
4+