टीएनपी डेस्क: लोगों को लूटने और ठगने के लिए साइबर ठग हर दिन नए नए तरीके अपना रहे हैं. लोगों को किसी भी कंपनी के नाम पर ठगने से लेकर स्टॉक मार्केटिंग में मुनाफा मिलने के नाम तक पर साइबर ठगों ने लोगों को लूटने का मौका नहीं छोड़ा है. अब इन ठगों ने लोगों से पैसे ऐठने के लिए सरकारी अधिकारियों का नाम इस्तेमाल करना शुरू कर दिया है. बता दें कि, भारत के चीफ जस्टिस डी वाई चंद्रचूड़ के नाम से अब ठगी करने की कोशिश की जा रही है. साइबर ठग CJI चंद्रचूड़ के नाम पर लोगों को मेसेज कर उनसे पैसे ठगने का काम कर रहे हैं. सबसे चौंकाने वाली बात तो यह है कि ठग ने CJI के नाम पर केवल 500 रुपये ही मांगें हैं.
X यूजर ने शेयर किया मेसेज
इस बात का खुलासा तब हुआ जब सोशल मीडिया पर CJI का एक फर्जी मेसेज खूब वायरल होने लगा. एक X यूजर ने अपने अकाउंट पर लिखा है कि, उसे CJI का मेसेज आया. मेसेज में लिखा था कि, ‘हैलो मैं सीजेआई हूं, मेरी कॉलेजियम में अर्जेंट मीटिंग है. मैं कनॉट प्लेस में फंसा हुआ हूं.क्या आप कैब के लिए 500 रुपये भेज सकते हैं. कोर्ट पहुंचकर मैं लौटा दूंगा.’ इस मेसेज को भेजने वाले की ID में भी CJI चंद्रचूड़ का ही चेहरा लगा हुआ है. जिसके बाद से ही यूजर का यह पोस्ट देखते ही देखते खूब वायरल हो गया है.
CJI चंद्रचूड़ ने की शिकायत दर्ज
वहीं, मामला सुप्रीम कोर्ट के संज्ञान में आते ही सुप्रीम कोर्ट ने तुरंत एक्शन लिया है. CJI चंद्रचूड़ ने खुद इस मामले के खिलाफ शिकायत दर्ज करवायी है. साइबर सेल के अधिकारियों का कहना है कि, मामले की जांच की जा रही है.
4+