टीएनपी डेस्क(TNP DESK): इजराइल और हमास के बीच युद्ध जारी है. इस कारण से गाजा पट्टी में लोग मारे जा रहे हैं. इजरायल ने साफ तौर पर कहा है कि गाजा पट्टी से सिविलियन को हट जाना चाहिए. उन्हें दक्षिण की तरफ जाने का पहले से ही निर्देश दिया गया है. उधर हमास ने कहा है कि लोगों को अपनी जगह जमीन छोड़कर नहीं जाना चाहिए. लेकिन इस बीच हमले में बहुत सारे लोगों के मारे जाने की खबर है.
700 से अधिक लोग मारे गए महज 1 दिन में
इसराइल ने लगातार हमले में गाजा पट्टी के विभिन्न क्षेत्रों में रॉकेट दागे हैं. हमास के साथ उसका संघर्ष जारी है. इस बीच हमास के तीन डिप्टी कमांडर को मार गिराया गया है. जानकारी के अनुसार मंगलवार को गाजा में 704 लोगों की मौत हो गई है. इस बीच संयुक्त राष्ट्र संघ ने युद्ध की ताजा स्थिति पर गहरी चिंता जताई है.
हमास के कब्जे में अभी भी हैं कई बंधक
इजरायल लगातार हमास पर हमला कर रहा है और उसका संकल्प है कि हमास का खात्मा फिलहाल देश का एकमात्र लक्ष्य है. इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा है कि हमास का खात्मा करना जरूरी है. इस बीच चीन ने इजराइल और हमास युद्ध पर अपनी चुप्पी थोड़ी है.उसने कहा है कि इस मसले का समाधान द्वि राष्ट्र सिद्धांत के आधार पर होना चाहिए.
4+