टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : दुर्गा पूजा की समाप्ति के बाद इस साल का आखिरी चंद्र ग्रहण लगने वाला है. यह चंद्र ग्रहण 28 और 29 अक्टूबर को लगेगा. बता दे कि मध्य रात्रि को चंद्र ग्रहण होगा. इस दिन की सबसे अहम बात तो यह है कि चंद्र ग्रहण के साथ-साथ शरद पूर्णिमा भी है.
काफी आंशिक होगा चंद्र ग्रहण
इस चंद्र ग्रहण को लेकर बताया जा रहा है कि भारत में भी दृश्यमान होगा. साल का आखिरी चंद्र ग्रहण मेष राशि और अश्विनी नक्षत्र में लगने जा रहा है. इस बार का चंद्र ग्रहण काफी आंशिक होगा. बहुत से मायने में यह विशेष होने जा रहा है.
19 मिनट का होगा ग्रहण
चंद्र ग्रहण के बारे में बता दें कि 28 अक्टूबर को लगने वाला चंद्र ग्रहण रात के तकरीबन 11:32 में शुरू होगा और 3:56 पर समाप्त होगा. इस दौरान चांद की हल्की छाया दिखाई देगी. वहीं गहरी छाया जो है वह 1:05 से शुरू होकर 2:24 मिनट पर खत्म होगी यानी यह तकरीबन 19 मिनट का होगा.
चंद्र ग्रहण में सूतक काल भी लगने जा रहा है जो कि 28 अक्टूबर की शाम 4:05 पर लगेगा. पंडितों की माने तो ऐसे समय में केवल धार्मिक कार्य ही करना उचित है इसके अलावा कोई कार्य न करें. चंद्र ग्रहण के दौरान किसी प्रकार का क्रोध करना या भोजन न ग्रहण करने की सलाह दी जा रही है.
यहाँ भी दिखेगा ग्रहण
साल का यह अंतिम चंद्र ग्रहण न केवल भारत में बल्कि यूरोप, एशिया, ऑस्ट्रेलिया, अफ्रीका, नॉर्थ अमेरिका, उत्तर और पूर्व दक्षिण अमेरिका, अटलांटिक, महासागर, हिंद महासागर अंटार्कटिका, में भी दिखाई देगा
4+