टीएनपी डेस्क(TNP DESK):आजकल के कॉर्पोरेट जगत में पुरूषों के साथ महिलाएं भी काम करती है जहां कुंवारी लड़कियों का अफेयर तो चलता ही है.शादीशुदा लोग भी एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर रखते है.हालांकी ये सभी लोग के लिए नहीं कहा जा सकता है लेकिन हां कुछ ऐसे लोग हैं जो शादीशुदा होने के बावजूद ऑफिस में एक्स्ट्रा मेरिटेल अफेयर रखते है.जो रिश्ते के विश्वास को कमजोर कर रहा है.दरअसल हम एक्स्ट्रा की बात सिर्फ इसलिए कर रहे है क्योंकि सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है.वायरल वीडियो में एक लड़की ने कॉरपोरेट लाइफ और अफेयर को लेकर ऐसी ऐसी बातें कहीं हैं जिस पर अब काफी ज्यादा बहस हो रही है.
लड़की ने खोला है कॉरपोरेट जगत का काला राज
सोशल मीडिया पर एक लड़की ने वीडियो शेयर किया है और उसमे उसने मेट्रो सफर के एक अनुभव के साथ कॉरपोरेट लाइफ में एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर को लेकर तंज कसा है.लड़की ने कोई भी बनावटी बातों का सहारा नहीं लिया और सीधी-सीधी साफ बात कही है. दरअसल लड़की का कहना है कि वह मेट्रो में सफर कर रही थी जिसके पास एक महिला बैठी हुई थी और वहा फोन पर किसी से बात कर रही थी.शुरुआत में तो लड़की को सब कुछ नॉर्मल लगता है लेकिन जैसी ही वह सचिन सर कहती है लड़की के रोंगटे खड़े हो जाते है उसका कहना है कि महिला का लहजा इतना ज्यादा नरम और अपनापन था, कि उसके चेहरे से झलक रहा था कि वो जरूर कुछ ऐसा कर रही है जो उसे नहीं करना चाहिए. उसको देखकर लड़की ने तूरंत समझ लिया कि यह रिश्ता केवल प्रोफेशनल नहीं बल्कि एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर का है.
महिला के बातों से लड़की के उड़े होश
महिला फोन कॉल पर अपने सचिन सर को साथ घूमने और समय बिताने की बातें कर रही थी, तभी कुछ ऐसा होता है कि पूरा मंजर ही बदल जाता है.कुछ ही देर में महिला के फोन पर उसके पति का कॉल आता है और महिला अपने बात करने का तरीका बदल लेती है क्योंकि बात करने के तरीके में ना तो मिठास थी और ना ही अपनापन बस वो सीधे-सीधे सवालों के जवाब दे रही थी. पति कॉल से पूछ रहा था कि तुम कब तक घर आओगी... तो महिला जवाब देती है कि पहुंच गई हूं थोड़ी देर में घर पहुंच जाऊंगी... इतना सुनते ही लड़की के होश उड़ जाते है.इस अनुभव को लड़की ने वीडियो के जरिए साफ-साफ बताया है.
सोशल मीडिया पर वीडियो ने छेड़ दिया है नया विवाद
आपको बताएं कि महज 57 सेकेंड का है.जिसका सोशल मीडिया एक्स यानी ट्विटर पर @RajveerIND नाम की आईडी से शेयर किया गया है.आपको बटाये कि इस वीडियो ने ना केवल एक किस्सा को बखूबी दिखाया है बल्की यह शहरी समाज में हो रहे रिश्तों के कत्ल को भी साफ-साफ दिखाया है.इस वीडियो में उन्होंने शहरी समाज की एक छोटी सी झलक को उजागार किया है जो कॉर्पोरेट कल्चर की आड़ में रिश्ते की डोर को कामजोर कर रहे है.कुछ महिलाएं ऑफिस और काम के बहाने अपने पति के साथ ना जाने कई रिश्तों को धोखा दे रही हैं और यह काफी प्लानिंग के साथ किया जा रहा है.
सोचने पर मजबूर हो गए है लोग
वायरल वीडियो को अब तक मिलियन लोगों ने देखा है वही इस पर काफी ज्यादा लाइक शेयर और कमेंट भी किया है.लड़की ने जिस तरीके से कॉर्पोरेट जगत के काले सच को उजागर किया है उसने करोडो लोगों को सोचने पर मजबूर कर दिया है जो अपनी पत्नी को कॉर्पोरेट जगत में काम करने के लिए भेजते है.हलांकी ऐसा सभी लोग नहीं करती है लेकिन कहते है ना एक के कारण पूरा समाज बदनाम होता है ठीक वैसे ही महिला ने अपने स्वार्थ के लिए यूएन सभी महिलाओं के लिए बड़ी मुश्किल खड़ी कर दी है जो इमानदारी के साथ घर और रिश्ते को चलाती है.
4+