पटना(PATNA): बिहार में भीषण गर्मी के बाद मॉनसून ने दस्तक दे दी है. जिससे लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिली, तो वहीं मॉनसून बिहार के कई जिलों में मौत बनकर बरस रहा है. जहां मंगलवार को आकाशीय बिजली गिरने से 10 जिलों में 25 लोगों की मौत हो चुकी है. इन जिलों में सबसे ज्यादा प्रभावित रोहतास भागलपुर जहानाबाद बक्सर गया जमुई और बांका है.
24 घंटे में वज्रपात से बिहार में 25 लोगों की मौत
आपको बता दें कि रोहतास में वज्रपात से अब तक 100 लोगों की मौत हुई है, तो वहीं भागलपुर में बिजली गिरने से 4 लोगों की जान चली गई. जबकि जहानाबाद और बक्सर में तीन-तीन लोगों की मौत हुई. तो गया जमुई और बांका में दो-दो लोगों की मौत की खबरें सामने आई हैं. वहीं बिहार सरकार की तरफ से वज्रपात में मारे गए लोगों को चार-चार लाख की अनुग्रह अनुदान आश्रितों को दिए जाने का ऐलान किया गया है.
4+