जहानाबाद (JAHANABAAD) : रोजगार की तलाश में अक्सर लोगों एक शहर से दूसरे शहर जाते है. कई बार ऐसा भी देखा गया है कि दूसरे शहर में उन्हें प्रतारणा का सामना करना पड़ता है. लोग एजेंट की मदद से एक देश से दूसरे देश तो चले जाते हैं लेकिन उसके बाद उन पर होने वाली प्रताड़ना की सुध लेने वाला कोई नहीं होता है और आखिर में जब कोई रास्ता नहीं बचा होता है तब वहां से लोगों को अपना वीडियो जारी कर मदद की गुहार लगानी पड़ती है. इन दिनों एक ऐसा खेल हमारे समाज में चल रहा है जिसमें की भोले भाले लोगों को एजेंट द्वारा बहला-फुसलाकर काम के लिए बाहर भेजा जाता है और लोग इस आस में एग्नेट की बात में आजते हैं की वहां जाने से उनके वा उनके परिवार की स्थिति सुधर जायेगी लेकिन वहां उनसे लेबर का काम करवाया जाता है. ना ही ढंग की सैलरी मिलती है और ना ही उनके रहने खाने की व्यवस्था होती है. मजदूरों को मानसिक, शारीरिक एवं व्यवहारिक प्रताड़ना से गुजरना पड़ता है.
पॉलिश का काम के बजाय लेबर का काम
दरअसल हम ऐसा इसलिए कह रहे हैं कि कुछ ऐसा ही मामला जहानाबाद से निकल कर आया है. जहानाबाद में बीते कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमे पल्लू नाम के युवक ने वीडियो सोशल मीडिया पर डाला है और भारत सरकार से उसने मदद की गुहार लगाई है. जब हमने पूरे मामले की पड़ताल की तो पता चला कि पल्लू जहानाबाद के जाफरगंज का रहने वाला है और कुछ महीनो पूर्व जाफरगंज के ही रहने वाले एजेंट मेहताब को 1.5 लाख रुपए देकर उसके जरिए से पॉलिश का काम करने दुबई गया था. लेकिन जब वह दुबई गया तो वहां उसे पॉलिश का काम कराने की बजाय उसे लेबर का काम कराया जा रहा है साथ ही उसके पासपोर्ट को भी जब्त कर लिया गया है एवं रहने खाने की व्यवस्था ढंग से उपलब्ध नही कराया गया है. ना ही उसे उसके काम के पैसे मिल रहे हैं. हालांकि कुछ समय तक पल्लू वहां काम करता रहा लेकिन बीते दो-तीन दिनों पूर्व उसने एक वीडियो सोशल मीडिया पर जारी किया है.
मदद की लगाई गई गुहार
वीडियो के जरिए उसने भारत सरकार एवं बिहार सरकार से मदद की गुहार लगाई है. गुहार लगाते हुए उसने कहा कि भारत सरकार से मेरी विनती है. मुझे मेरे घर वापस बुलाया जाए, यहां मैं प्रताड़ना का शिकार हो रहा हूं. जिस काम के लिए मैं आया था. वह काम मुझसे नहीं हो रहा है करवाया जा रहा है. साथ ही शारीरिक और मानसिक प्रताड़ना भी की जा रही है पल्लू ने जिला प्रशासन से भी मदद की गुहार लगाई है. साथ ही उसने वीडियो के जरिए ये भी कहा है कि उसे उसके काम के पैसे भी उसे नहीं मिले हैं. जिससे कि उसके परिवार का भरण-पोषण मुश्किल हो गया है और भुखमरी के कगार पर उसका परिवार आ गया है. वही अब देखना ये है की मामले में आगे क्या होता और सरकार इस पर क्या करती है. यह तो वक्त ही बताएगा लेकिन ना जाने कितने ही पल्लू हमारे समाज में मौजूद है. जो रोजगार की तलाश में दूसरे देश में प्रताड़ना का शिकार हो रहे हैं.
4+