टीएनपी डेस्क- भारतीय मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार देश में दक्षिण-पश्चिम मानसून ने दस्तक दे दी. केरल में अनुमान से एक दिन पहले ही मानसून ने अपनी उपस्थिति दर्ज करा दी है. इससे लोगों को गर्मी से राहत मिली है.
केरल में मानसून की दस्तक किस तरह रही
दक्षिणी पश्चिमी मानसून सामान्य रूप से 1 जून को भारत के सीमा क्षेत्र में दस्तक देता रहा है. लेकिन इस बार मानसून पहले ही सक्रिय हो गया है. हम आपको बता दें कि इस बार यह पूर्वानुमान लगाया गया था कि 31 मई को मानसून दस्तक देगा लेकिन इस पूर्वानुमान से एक दिन पहले ही बारिश हो गई है.
मौसम विज्ञान केंद्र का बयान जानिए
नई दिल्ली स्थित मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार चक्रवाती तूफान रेमल की वजह से बंगाल की खाड़ी में निम्न दाब का क्षेत्र समय से पहले सक्रिय हो गया. जिस कारण से दक्षिण-पश्चिम मानसून बंगाल की खाड़ी से होते हुए केरल में पहुंचा है. केरल के अलावा उत्तर पूर्व के राज्यों में भी भारी बारिश हो रही है.
झारखंड में कब आएगा मानसून
सामान्य रूप से केरल में 1 जून को मानसून आता है और झारखंड- बिहार पहुंचते 10 दिन लगता है. 9 से 10 जून के बीच मानसून झारखंड पहुंचता है. इस बार भी अनुमान है कि समय पर मानसून आ जाएगा और अच्छी बारिश होगी. मौसम पूर्वानुमान के अनुसार बारिश 106% होगी यानी जितनी होनी चाहिए उससे अधिक होगी.
4+