मोकामा(MOKAMA): बिहार में आज गोपालगंज और मोकामा में उपचुनाव हो रहा है. मोकामा विधानसभा उप चुनाव को लेकर मतदाताओं का जोश और उत्साह अब परवान चढ़ने लगा है. 11 बजे तक 24.17 फीसदी मतदान हो चुका है. गोपालगंज में 21.76% और मोकामा में 27.03% वोटिंग हुई है.सभी मतदान केंद्रों पर वोटरों की लंबी- लंबी कतारें लग गयी है. महिलाओं में भी गजब का उत्साह देखा जा रहा है. बड़ी संख्या में महिलाओं की भी भीड़ उमड़ पड़ी है. लोकतंत्र के इस महापर्व में हर कोई अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने को आतुर है. वैशाखी के सहारे दिव्यांग भी मतदान केंद्र की ओर जाते देखे जा रह हैं. वृद्ध मतदाताओं में भी कम जोश नहीं है. अभी तक सभी केंद्रों पर लोगों का सैलाब उमड़ पड़ा है.
गोपालगंज में 11 बजे तक 21% वोटिंग
गोपालगंज में भी उपचुनाव को लेकर खास तैयारियां की गई हैं. यहां 330 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. इसमें 2 मतदान केंद्र पिंक बूथ हैं. जहां पर महिला मतदान कर्मियों की निगरानी में लोग मतदान करेंगे. वहीं सदर प्रखंड परिसर में पीडब्ल्यूडीएस यानी दिव्यांग मतदाता बूथ बनाया गया है. जहां पर सिर्फ दिव्यांग मतदान कर्मी हैं और यहां पर मतदाताओं के आने का सिलसिला भी शुरू हो गया है. 3 लाख 31 हजार वोटर मतदान करेंगे. 16 अर्धसैनिक बलों की कंपनियों के यहां लगाया गया है. 9 ड्रोन कैमरे से मतदान की प्रक्रिया की निगरानी रखी जा रही है. एसपी आनंद कुमार के मुताबिक रिवर पेट्रोलिंग की जा रही है। साथ में 4 घुड़सवारी दल को भी लगाया गया है.
4+