टीएनपी डेस्क(TNP DESK): टी-20 विश्व कप 2022 का आज एक और अहम मैच होने जा रहा है. यह मैच पाकिस्तान और दक्षिण अफ्रीका के बीच भारतीय समयानुसार 1:30 बजे खेला जायेगा. इसी मैच में पाकिस्तान की आगे की किस्मत तय हो जायेगी. बता दें कि पाकिस्तान अगर आज मैच हारता है तो वो सेमीफाइनल की रेस से बाहर हो जाएगा और मैच जीतने के साथ ही दक्षिण अफ्रीका ग्रुप की पहली टीम बन जायेगी जो सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई कर जायेगी.
पाकिस्तान की हार से भारत को होगा फायदा
बता दें कि आज अगर पाकिस्तान हारती है तो वो सेमीफाइनल की रेस से बाहर हो जायेगी. वहीं, भारतीय टीम के फिलहाल छह प्वाईंट्स है और टीम का आखिरी मैच जिम्बाब्वे के साथ है, ऐसे में माना ये जा रहा है कि भारतीय टीम जिम्बाब्वे को आसानी से हरा सकती है. लेकिन भारतीय टीम अगर उससे हार भी जाती है तो भारत का सेमीफाइनल में पहुंचना लगभग तय है.
दरअसल, बांग्लदेश का फिलहाल 4 Points और उसे अपना आखिरी मैच पाकिस्तान के खिलाफ खेलना है. ऐसे में अगर बांग्लादेश मैच जीत भी जाती है तो उसके छह प्वाइंट्स होंगे. और भारतीय टीम का नेट रन रेट बांग्लादेश से काफी अच्छा है ऐसे में भारत आसानी से सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई कर सकती है.
दोनों टीमें इस प्रकार
पाकिस्तान टीम: बाबर आजम (कप्तान), शादाब खान, आसिफ अली, हैदर अली, हारिस रऊफ, इफ्तिखार अहमद, खुशदिल शाह, मोहम्मद हसनैन, मोहम्मद नवाज, मोहम्मद रिजवान, मोहम्मद वसीम जूनियर, नसीम शाह, शाहीन शाह आफरीदी, शान मसूद, मोहम्मद हारिस.
ट्रेवलिंग रिजर्व: उस्मान कादिर और शाहनवाज दहानी.
साउथ अफ्रीका टीम: टेम्बा बावुमा (कप्तान), क्विंटन डिकॉक (विकेटकीपर), रीजा हेंड्रिक्स, हेनरिक क्लासेन, केशव महाराज, एडेन मार्करम, डेविड मिलर, वायने पर्नेल, लुंगी एनगिडी, एनरिक नॉर्किया, मार्को जानसेन, कैगिसो रबाडा, रिली रोसो, तबरेज शम्सी और ट्रिस्टन स्टब्स.
रिजर्व प्लेयर: ब्योर्न फोर्टुइन, लिजाद विलियम्स और एंडिले फेहलुक्वायो.
4+